सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या के 46 दिन बीत जाने के बाद भी यह मसला सुलझने की बजाय, लगातार उलझता ही जा रहा है. हर कोई अपना अपना पक्ष रख रहा है .पटना में लिखायी गयी एफ आई आर में सुशांत के पिता ने रिया पर सुशांत के बैंक खाते से 15 करोड़ निकालने का आरोप लगाया है.
मगर गुरुवार की देर रात एक टीवी चैनल पर सुशांत सिंह राजपूत के सीए संदीप श्रीधर ने यह सवाल उठाकर खलबली मचा दी है कि सुशांत के खाते में इतनी रकम थी ही नहीं ,जितनी निकाले जाने की बात की जा रही है . पिछले एक वर्ष से सुशांत के पैसे का हिसाब किताब रख रहे सीए संदीप श्रीधर ने कहा है कि पिछले एक वर्ष से सुशांत सिंह राजपूत की कमाई काफी कम हो गयी थी. सीए का दावा है कि रिया को कोई लंबी रकम नहीं दी गयी .
ये भी पढ़ें- रिया चक्रवर्ती पर FIR के बाद बिहार पुलिस के सामने सुशांत की Ex अंकिता लोखंडे ने किया खुलासा, पढ़ें खबर
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुशांत सिंह राजपूत के सीए संदीप श्रीधर ने सुशांत सिंह राजपूत के पैसे का हिसाब देते हुए बताया-
61लाख – कंपनी क्वान
60 लाख – सीमा लालवानी -मकान का किराया
3.87 लाख – रियल स्टेट
26.4 लाख – पावना डैम फार्म हाउस
4.87 लाख – शौविक चक्रवर्ती
50 लाख – थॉमस कुक
9 लाख – चंदा मिलाप
2 करोड़ – टर्म डिपॉजिट
2.5 ढाई करोड़ – आसाम और केरला टूर
बिहार पुलिस सवालों के घेरे मे
उधर मुंबई पहुंचे बिहार पुलिस की कार्यशैली भी विवादों और सवालों के घेरे में आ गयी है. सूत्रों के अनुसार बिहार पुलिस के अफसर सुशांत के बैंक खाते का विवरण लेने के लिए बीएमडब्ल्यू कार में गए. अंकिता लोखंडे के घर ऑटो रिक्शा से गए, मगर वापसी जगुआर कार से की. बिहार पुलिस के मुंबई में लग्जरी कारों में घूमने से विवाद बढ़ता जा रहा है. कहा जा रहा है कि इनमें से एक कार सुशांत सिंह राजपूत के पारिवारिक मित्र नीलोत्पल की है.
ये भी पढ़ें- सुशांत के पिता के बाद कंगना रनौत ने भी साधा रिया चक्रवर्ती पर निशाना, लीक की व्हॉट्सएप चैट
सिद्धांत पिठानी ने मुंबई पुलिस को किया ईमेल
उधर मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुशांत के मित्र सिद्धार्थ पिठानी ने मुंबई पुलिस को ईमेल भेजकर आरोप लगाया है कि मीतू सिंह , ओ. पी सिंह और एक अन्य शख्स ने कॉन्फ्रेंस पर बात कर उनसे माउंट ब्लैंक में सुशांत के साथ रिया के रहने के दौरान खर्चे के बारे में पूछताछ की .इतना ही नहीं ईमेल में सिद्धार्थ पिठानी ने आरोप लगाया है कि 28 जुलाई को ओपी सिंह ने उन्हें फोन करके उनसे बिहार पुलिस को रिया के खिलाफ बयान देने के लिए कहा .
ये भी पढ़ें- सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ दर्ज कराई FIR, लगाए ये
रिया ने सुप्रीम कोर्ट में जो याचिका दायर की है ,उस पर सुनवाई की तारीख अभी तक तय नहीं हुई है. जबकि इस मामले में हर दिन नए मोड़ आते जा रहे हैं.