एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को बांद्रा स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. एक रिपोर्ट के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार पटना में नहीं बल्कि मुंबई में ही किया जाएगा.
बहन चाहती थीं पटना में हो फ्यूनरल, इस वजह से लगी रोक
सुशांत की बहनें चाहती थी कि उनका अंतिम संस्कार पटना में हो. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से मुंबई पुलिस ने अभिनेता के शव को मुंबई से पटना ले लाने की परमिशन पर रोक लगा दी. इस वजह से पटना की बजाय उनका अंतिम संस्कार मुंबई में होगा.
मुंबई पहुंचा परिवार…
सुशांत सिंह राजपूत की फैमिली अंतिम विदाई देने के लिए मुंबई पहुंच चुकी हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेता का अंतिम संस्कार सोमवार को ही 3 बजे होने वाला है और उनके शव को कूपर अस्पताल में रखा गया है.
(फोटो क्रेडिट- मानव मंगलानी)
ये भी पढ़ें- बेहद प्यारी थी सुशांत और अंकिता की लव स्टोरी, लिव इन में रहने के बाद हुए
अमेरिका में फंसी है एक बहन…
सुशांत सिंह राजपूत की एक बहन श्वेता सिंह कीर्ति, जो अमेरिका में रहती हैं. उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए टिकट की व्यवस्था करने में मदद मांगी थी क्योंकि कोरोनवायरस वायरस के कारण यह अमेरिका से एकदम इंडिया के लिए फ्लाइट मिलना थोड़ा मुश्किल था. श्वेता ने लिखा था कि, ‘मुझे जल्द से जल्द इंडिया जाना है…लेकिन मुझे फ्लाइट टिकट्स नहीं मिल रही हैं…कोई मेरी मदद करो और मुझे बताओ.’
बता दें कि अभिनेता के निधन की खबर सुनने के बाद पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री शॉक रह गई. अभिनेता के निधन की खबर पर किसी को यकीन नहीं हो रहा है, खबरों की माने तो वो काफी लंबे समय डिप्रेशन से जूझ रहे थे. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेता के मौत का कारण फांसी का फंदा लगने की वजह से हुई है. हालांकि अभिनेता के ऑर्गन जे.जे. हॉस्पिटल में भेजे गए हैं, जिससे यह पता लगाया जा सकतें कि उनके शारीर में ड्रग्स और जहर तो नहीं है.
ये भी पढ़ें- क्या सुशांत के Twitter कवर पिक का सुसाइड से है कोई कनेक्शन? जानें यहां