बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के दुखद और अचानक निधन ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. जहां एक तरफ उनका परिवार और पूरा बॉलीवुड जगत इस सदमे से उबार नहीं पा रहा है वहीं दूसरी तरफ उनके सुसाइड के पीछे के सही कारण की अब तक पुष्टि नहीं हुई है.

फ़िल्मी जगत के सितारों का तो श्रधांजलि देने का तो जैसे तांता ही लगा गया था. हर किसी को इस बात पर विश्वास नहीं है की एक हँसता ,मुस्कुराता चेहरा अब उनके बीच नहीं है.

सुशांत के सुसाइड की खबर सुनते ही ,सुशांत की करीबी मित्र सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट लेपाक्षी ने एक वेब पोर्टल से बात के दौरान अपना दुःख साझा किया. उन्होंने सुशांत के व्यक्तित्व बारे में कई चीजों का खुलासा किया. “जब मुझे यह खबर मिली तो मुझे विश्वास नहीं हुआ की यह सच है.मुझे नहीं पता की उसके साथ क्या गलत हुआ.”

ये भी पढ़ें- बेहद प्यारी थी सुशांत और अंकिता की लव स्टोरी, लिव इन में रहने के बाद हुए अलग

इस बारे में बात करते हुए कि वह अभिनेता को कैसे जानती है, उन्होंने कहा, “सुशांत और मैंने कुछ विज्ञापनों में एक साथ काम किया था तभी से हम एक-दूसरे को जानते थे. हमने केंडल जेनर के साथ भी शूट किया. वह बहुत भावुक इंसान था . हम शूट के बाद घंटों बात करते थे.वह बहुत कुछ लिखता था. वह अपनी कविता मुझे सुनाता था.आप उससे किसी भी टॉपिक पर बात कर सकते थे .कभी कभी तो मुझे लगता था की वो इतना सब कुछ कैसे जानता है.वह बहुत ही आशावादी था.वो उड़ना चाहता था.
मैंने महसूस किया कि हम वास्तव में बहुत सरल लोग थे. उसने अपनी माँ को खो दिया था और मैंने भी अपनी माँ को खो दिया है, इसलिए हम एक दूसरे से काफी emotionaly कनेक्टेड थे.”

एक घटना का वर्णन करते हुए, उन्होंने कहा, “सुशांत ने एक बार मुझसे पूछा कि क्या मैंने उनकी फिल्म एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी ‘देखी है?

मैंने उसे बताया कि मैं देश में नहीं थी जब यह रिलीज हुई थी और मैं उन लोगों में से एक हूं, जिन्हें केवल बड़े पर्दे पर फिल्में देखना पसंद है. तो वह तुरंत उछल पड़ा और बोला, ‘तू घर आजा’ (मेरे घर पर आओ). मै तुम्हे प्रोजेक्टर के थ्रू अपनी फिल्म को बड़े पर्दे पर दिखाऊंगा. मैं उनके घर गयी और फिल्म देखी. वह बहुत उत्साहित था और उसने मुझे फिल्म के बारे में बहुत सारे इंसिडेंट बताये.

वह इतनी बात करता था कि मुझे उसे कहना पड़ता था की’अब चुप हो जाओ बस’ अब बहुत हो गया. ऐसा नहीं था कि हम लंबे समय से दोस्त थे लेकिन मै उसके साथ काफी comfortable feel करती थी.
“वह मेरे साथ काफी सालों संपर्क में था , मैं उनसे पूछती थी की वो किसी अवार्ड फंक्शन में भाग क्यूँ नहीं लेता?

तो उसने बोला की मै इन function में जाने से कतराता हूँ.मुझे ये फ़ालतू लगता है.
यह सुनकर हम दोनों खूब हंसते.

जहां तक मुझे पता है, उसके ऐसे दोस्त थे जो एक साधारण पृष्ठभूमि से थे और वे फिल्म के लोग नहीं थे.
उन्होंने मुझे बताया कि ”मेरे फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादा दोस्त नहीं हैं. मेरे ज्यादातर दोस्त स्कूल और कॉलेज से हैं, लेकिन थोड़ी बहुत दोस्ती यहाँ भी करनी पड़ती है “.

अंकिता के बारे में कही ये बात

लेपाक्षी ने कहा एक बार जब हम बात कर रहे थे तो उसने मुझे बताया कि वह अपनी पूर्व प्रेमिका अंकिता लोखंडे के प्रति कितना ऋणी था. अंकिता ने टेलीविजन पर और उनके संघर्ष के दिनों में उनका बहुत साथ दिया.

मुझे यह सुनकर बहुत आश्चर्य हुआ की अब तो वह एक बड़ा स्टार बन गयाथा.लेकिन अभी भी वो किसी के अहसानों को नहीं भूला था.किसी के लिए ये बहुत बड़ी बात है .

भले ही वो अंकिता के साथ नहीं थे पर फिर भी वो उनकी सराहना करते थे.भले ही उनके रिश्ते में खटास आ गई, लेकिन उसके पास केवल उनके बारे में कहने के लिए अच्छी चीजें थीं.

वो वास्तव में बहुत ही भावुक इंसान था ,उसके पास कहने के लिए हमेशा बहुत कुछ होता था.जब मैंने यह खबर सुनी तो मुझे विश्वास ही नहीं हुआ और मैं अन्दर तक हिल गयी.

ये भी पढ़ें- क्या सुशांत के Twitter कवर पिक का सुसाइड से है कोई कनेक्शन? जानें यहां

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह उनके संपर्क में थी और आखिरी बार उनसे कब बात की थी, तो उन्होंने कहा, “मैंने उनसे करीब ढाई या तीन महीने पहले बात की थी. वह कोई ऐसा व्यक्ति था जिसके पास बात करने के लिए बहुत कुछ था. वह एक ऐसा इन्सान था जो कभी अपने सामने वाले को उदास नहीं होने देता था.भले ही उसके अन्दर कितना ही दुःख क्यूँ न छिपा हो.उसने कभी भी मुझसे अपनी परेशानियों के बारे में नहीं बताया.मैं नहीं जानती थी की इस इंसान के अन्दर इतना दुःख छिपा हुआ है.और वो ऐसा भी कुछ कर सकता है.सुशांत सिर्फ एक अभिनेता नहीं था वो इससे कहीं ज्यादा था.”

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...