बौलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड मामले को एक महीना बीत चुका है, लेकिन उनकी फैमिली और फैंस उनके जाने का गम भुला नहीं पाए है. जहां एक तरफ लोग उनके सुसाइड का कारण डिप्रेशन बताए जाने के बाद स्टार किड्स को ट्रोल कर रहे हैं तो वहीं उनकी फैमिली का उन्हें डिप्रेशन पीड़ित मानने को राजी नहीं है. इसीलिए वह सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. इसी बीच सुंशांत (Sushant Singh Rajput) की बहन ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जिसे देखकर साफ नजर आ रहा है कि वह अपने भाई को एक भी दिन भुला नहीं पा रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं सुशांत की बहन का पोस्ट…

देखें इमोशनल वीडियो

जहां फैंस सोशलमीडिया पर सुशांत की पुरानी वीडियो और फोटोज शेयर कर रहे हैं तो वहीं श्वेता सिंह कीर्ति ने इंस्टाग्राम पर भाई सुशांत की याद में एक इमोशनल वीडियो शेयर किया. बहन श्वेता ने यह वीडियो सुशांत सिंह राजपूत के सभी वीडियोज़ का कंपाइलेशन है, जिसमें एक्टर गिटार बजाते, अपने डॉग फज के साथ खेलते, स्केचिंग करते, गाने सुनते, फिल्म देखते, कविताएं लिखते और गोविंदा के गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A pain so precious so close tat u wldnt trade the world for it!! A wound so deep, so grave you wouldn’t and couldn’t ever share it!

A post shared by Shweta Singh kirti (@shwetasinghkirti) on

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत की याद में ये काम करना चाहती हैं अंकिता लोखंडे, पढ़ें खबर

पोस्ट के साथ लिखा इमोशनल कैप्शन

 

View this post on Instagram

 

Sweethearts, Freyju with her Mamu 💕❤️💕 #sushantsinghrajput

A post shared by Shweta Singh kirti (@shwetasinghkirti) on

वीडियो शेयर करते हुए श्वेता ने कैप्शन में सुशांत के लिए इमोशनल मैसेज लिखा कि मेरा फॉरएवर स्टार. बहुत गहरा सदमा और दुख पहुंचा है. एक ऐसी चोट पहुंची है जिसे किसी के साथ शेयर नहीं कर पा रही हूं.

पहले भी कर चुकी हैं पोस्ट शेयर

 

View this post on Instagram

 

My best baby in the world…with eyes filled with dreams ❤️

A post shared by Shweta Singh kirti (@shwetasinghkirti) on

इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत की मौत के 30 दिन पूरे होने पर श्वेता ने एक पोस्ट के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि तुम एक महीने पहले हमें छोड़ कर चले गए थे लेकिन तुम्हारी मौजूदगी आज भी हम सभी महसूस करते हैं. लव यू भाई. उम्मीद है कि तुम हमेशा खुश रहोगे’. कुछ दिनों पहले श्वेता ने फैन्स का शुक्रिया अदा करते हुए एक वीडियो शेयर किया था.

ये भी पढ़ें- सुशांत की मौत के 1 महीने बाद रिया चक्रवर्ती ने की CBI जांच की मांग, तो यूजर्स ने कर दिया ट्रोल

बता दें, सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले में नए-नए मोड़ सामने आ रहे हैं. जहां एक तरफ सुशांत के डिप्रेशन को लेकर डाक्टरों से पूछताछ जारी है तो वहीं फिल्मी इंडस्ट्री के भी कई हस्तियों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...