बौलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड मिस्ट्री में नए-नए मोड़ देखने को मिल रहे हैं. लेकिन इसी बीच उनके परिवार का दर्द भी फैंस के सामने छलक रहा है. दरअसल बीते दिन रक्षाबंधन पर इकलौते भाई का इंतजार करती सुशांत की बहनों का दर्द फैंस के सामने देखने को मिला. सोशल मीडिया के जरिए सुशांत की बहनों ने अपना दर्द जाहिर किया, जिसे देखकर फैंस भी इमोशनल हो गए. आइए आपको दिखाते हैं किस तरह जाहिर किया सुशांत की बहनों ने अपना दर्द….

बड़ी बहन ने शेयर की कविता

सुशांत सिंह राजपूत की बड़ी बहन रानी ने एक इमोशनल कविता के जरिए अपना दर्द बयान करने की कोशिश की. रानी ने लिखा है कि, ‘गुलशन (सुशांत) मेरे बच्चे आज मेरा दिन है. आज तुम्हारा दिन है. आज हम भाई बहनों का दिन है. आज राखी का त्योहार है. पैंतीस साल के बाद ऐसा पहली बार होगा जब पूजा की थाल सजी रखी है दिया भी जल रहा है लेकिन जिसकी आरती होनी है वह हमारे साथ नहीं है. वो माथा नहीं है जिस पर कुमकुम और चंदन का टीका लगता था. न ही वो कलाई है जिस पर मैं राखी बांधा करती थी.’

ये भी पढ़ें- ‘तारक मेहता’ को लगा एक और झटका, ‘अंजलि भाभी’ के बाद ‘जेठालाल’ के इस दोस्त ने भी छोड़ा शो

आगे रानी ने लिखा कि, ‘आज मेरे पास मेरा भाई नहीं है न ही वो मुंह है जो मेरा हाथ से मिठाई खाता था. वो माथा नहीं है जिसको मैं चूमती थी. न ही वो भाई है जिसको मैं अपने गले लगाती थी. सालों पहले जब तुम हमारे बीच आए थे तो हमारी जिंदगी रोशन हो गई थी. हर तरफ घर में उजाला ही उजाला था. अब तुम मेरे पास नहीं तो समझ नहीं आ रहा हा कि मैं क्या करुं.’

दूसरी बहन ने शेयर की फोटो

सुशांत सिंह राजपूत की दूसरी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी सोशल मीडिया पर अपना दुख बयान करते हुए लिखा है, ‘भाई तुम कहां चले गए. एक बार लौट आओ. तुम्हारी बहुत याद आ रही है.’ वहीं श्वेता सिंह कीर्ति ने दूसरी पोस्ट में सुशांत सिंह राजपूत के बचपन की तस्वीर शेयर की है जिसमें सभी बहनें अपनी मां के साथ मिलकर भाई के राखी बांधती नजर आ रही हैं. वहीं इन पोस्ट पर एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे का भी रिएक्शन देखने को मिला है.

ये भी पढ़ें- अंकिता लोखंडे ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मान ही नहीं सकती कि डिप्रेशन में थे सुशांत’

बता दें, सुशांत सिंह राजपूत के केस में जहां मुंबई और बिहार पुलिस के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है तो वहीं इस मामले में सीबीआई की मांग भी तेज हो गई है. हांलांकि अभी इसी केस को लेकर रिया चक्रवर्ती गायब नजर आ रही हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...