बौलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) भले ही फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन वह आए दिन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ जाती हैं. इन दिनों लॉकडाउन के कारण पूरा बौलीवुड अपनी फैमिली के साथ समय बिता रही हैं. वहीं सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) भी बौयफ्रेंड रोहमन शॉल संग अपनी बेटियों के साथ समय बिता रही हैं, जिसकी फोटोज और वीडियो सुष्मिता (Sushmita Sen) अपने सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. इसी बीच सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने अपनी लव स्टोरी कैप्शन की एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है. आइए आपको दिखाते हैं सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की लव स्टोरी…
बेटियों संग वीडियो की शेयर
एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) सेन ने वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘मेरी लव स्टोरी. आई लव यू गायज.’ इस वीडियो में सुष्मिता की दोनों बेटियां एलिजा और ऋने पियानो बजाते हुए दिखाई दे रही हैं. हालांकि इस दौरान एलिजा अपनी बड़ी बहिन ऋने को पियानो की ट्विन्स सिखाती हुई नजर आ रही हैं. वहीं फैंस को उनका वीडियो इतना पसंद आ रहा है कि सुष्मिता सेन की इस पोस्ट पर थोड़ी ही देर में 55 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें- शिवांगी जोशी के बर्थडे पर हुआ दादा का निधन, फैंस से कही ये बात
बौयफ्रेंड संग फिटनेस का ख्याल रख रही हैं सुष्मिता
सुष्मिता (Sushmita Sen) अपने रिश्ते को फैंस से कभी नहीं छिपाती, इसीलिए वह आए दिन फैंस के लिए बौयफ्रेंड संग वीडियो पोस्ट करती रहती है. वहीं हाल ही में लॉकडाउन के बीच भी सुष्मिता बौयफ्रेंड रोहमन संग अपनी फिटनेस का ख्याल रख रही हैं और वीडियो शेयर कर रही हैं.
बता दें, सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के फैंस उनकी शादी का इंतजार कर रहे हैं. वहीं फैंस भी उनसे उनकी शादी के बारे में सोशल मीडिया पर सवाल कर रहे हैं. अब देखना ये है कि कैसे करना है सुष्मिता कब बंधती हैं शादी के बंधन में.
ये भी पढ़ें- Malaika-Arjun से लेकर Varun-Natasha तक, Lockdown की वजह से टली इन 5 कपल की शादी