अभिनेत्री स्वरा भास्कर संग पांच वर्ष तक रिश्ता रखने के बाद मशहूर लेखक हिमांशु शर्मा ने उनसे सारे संबंध तोड़ दिए थे. और अब पूरे एक वर्ष बाद हिमांशु शर्मा ने सोशल मीडिया पर लेखक कनिका ढिल्लों संग सगाई करने की घोषणा कर हर किसी को चौंका दिया है. उन्होने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर  अपनी मंगेतर व बौलीवुड लेखक कनिका ढिल्लों संग सगाई की फोटो साझा की हैं. इन तस्वीरों में कनिका व हिमांशु के पारिवारिक सदस्य भी मौजूद हैं.

वैसे हिमांशु संग रिश्ता तूटने के बाद स्वरा भास्कर ने कभी कुछ नही कहा. जबकि 2017 व 2018 में स्वरा ने हमसे बातचीत करते हुए स्वीकार किया था कि हिमांशु के साथ उनका रिश्ता काफी मजबूत है और वह दोेनो अपने इस रिश्ते से काफी खुश हैं. उन्होने बतौर लेखक हिमांशु शर्मा की हमेशा तारीफ की. इसके बावजूद पांच वर्ष बाद यह रिश्ता तूट गया था. उस वक्त सूत्रो ने दावा किया था कि स्वरा भास्कर लगातार शादी के लिए दबाव बना रही थी,जबकि हिमांशु शर्मा शादी को लेकर लगातार तालमटौल कर रहे थे,इसी वजह से यह रिश्ता तूटा. सूत्रांे के अनुसार एक दिन हिमांशु शर्मा ने तो स्वरा से कह दिया कि अभी उनके दिमाग में शादी करने का कोई ख्याल नहीं है,इसी पर अनबन हुई थी. मगर हिमांशु और स्वरा के बीच संबंध खट्टे नहीं हुए थे और हिमांशु अभी भी स्वरा से मिलते रहते थे. इसीलिए कनिका के संग उनकी सगाई से कई लोग आश्चर्य चकित रह गए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kanika Dhillon (@kanika.d)

ये भी पढ़ें- सपना चौधरी ने पहली बार दिखाया बेटे का चेहरा, Photos Viral

हिमांशु शर्मा अब तक कई सफलतम फिल्मों का लेखन कर चुके हैं. इसे महज संयोग कहे या कुछ और मगर हिमांशु लिखित लगभग हर फिल्म मेंं स्वरा भास्कर ने अभिनय किया है. यहां तक कि हिमांशु शर्मा 2016 में प्रदर्शित फिल्म‘‘निल बटे सन्नाटा’के क्रिएटिब निर्माता थे,जिसमें स्वरा भास्कर ने पहली बार मेन लीड किया था. हिमांशु ने ‘तनु वेड्स मनु,‘तनु वेड्स मनु रिटर्न’, रांझणा’,‘जीरो’जैसी फिल्मों का लेखन कर चुके हैं. इन दिनों आनंद एल राय के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘अतरंगरी रे’का लेखन कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kanika Dhillon (@kanika.d)

जबकि कनिका ढिल्लों भी बौलीवुड की मशहूर लेखिका हैं. वह अब तक ‘मनमर्जियां’, ‘केदारनाथ’, ‘जजमेंटल है क्या’जैसी फिल्में व कुछ सीरियल लिख चुकी हैं.  एक अंग्रेजी की वेब साइट से हिमांशु शर्मा ने कहा है-‘‘मैं कनिका संग अपने रिश्ते से बहुत खुश हूं. और हम जल्द ही शादी की तारीख का ऐलान करने वाले हैं. ’’

ये भी पढ़ें- द कपिल शर्मा शो में दोबारा लौटीं Bharti Singh, जानें क्या है सच

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...