मेरठ के एक गांव की 85 और 60 वर्षीय ‘‘राष्ट्रीय शार्प शूटर’’ (निशाने बाज ) प्रकाशी और चंद्रा तोमर के जीवन, उनकी सोच और उनके द्वारा शूटर के तौर पर गढ़े गए नए मापदंडो को फिल्मकार तुशार हीरानंदानी अपनी फिल्म ‘‘सांड की आंख’’में लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म का ट्रेलर 23 सितंबर को मुंबई के मालाड इलाके में स्थित‘ औयनौक्स मल्टी प्लैक्स’ में रिलीज किया गया. फिल्म का ट्रेलर उच्च आत्माओं, सोच व ऊर्जा से भरपूर तथा मजेदार है. ट्रेलर से पता चलता है कि यह कहानी हमें सीख देती है कि यदि विश्वास है तो सफलता की कोई सीमा नहीं है.

फिल्म‘‘सांड की आंख’’में दिखाया गया है कि कैसे उत्तर प्रदेश के जौैहरी गॉंव की यह दो औरतें अपनी अधेड़ उम्र में नियानेबाजी करने गयी. इन महिलाओं ने अपने लक्ष्य का पीछा करने के लिए नई परंपरा को परिभाषित किया और 65 वर्ष की आयु के बाद 30 से अधिक राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीतकर प्रसिद्धि प्राप्त की.

ये भी पढ़ें- बिग बौस 13: कुछ इस तरह नजर आएगा घर, फोटोज वायरल

इस अवसर पर अपने गांव से प्रकाशी तोमर खासतौर पर आयी थी. इस ट्रेलर लांच के अवसर पर प्रकाशी के साथ साथ प्रकाशी तोमर का किरदार निभा रही अदाकारा तापसी पन्नू, चंद्रो तोमर का किरदार निभाने वाली अदाकारा भूमि पेडणेकर और निर्देशक तुशार हीरानदानी ने खुलकर बात की.

‘पिंक’,‘बेबी’जैसी कई चर्चित फिल्मों की अदाकारा तापसी पन्नू ने फिल्म ‘‘सांड की आंख’’ के ट्रेलर लांच के अवसर पर फिल्म में शूटर दादी प्रकाशी तोमर का किरदार निभा रही तापसी पन्नू ने फिल्म ‘सांड की आंख’की चर्चा करते हुए कहा-‘‘इस फिल्म का हिस्सा बनने से पहले मैंने कभी अपने हाथ में बंदूक नहीं उठायी थी.इसके लिए मैंने तीन माह तक प्रशिक्षण लिया,उसके बाद ही मैं ठीक से पिस्तौल पकड़ सकी.जब मैं पहली बार प्रकाशी से मिली थी,तो मैं सोच नही पा रही थी कि उन्होेने इतने अवार्ड अपनी झोली में कैसे डाले.’’

तापसी ने आगे कहा-‘‘मैं अपनी यह फिल्म ‘अपनी मां को समर्पित करना चाहती हॅूं.क्योंकि फिल्म में काम करने के दौरान मैंने महसूस किया कि एक महिला अपने परिवार को चलाने के लिए अनगिनत बलिदान करती है.इनकी कहानी सुनते हुए मैंने अपनी माँ के बारे में सोचा. क्योंकि यह उन महिलाओं की कहानी है,जिन्होंने अपने माता-पिता, पति और बच्चों के लिए अपना जीवन जिया है.उन्होंने कभी अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर नहीं जी.मेरी माँ 60 वर्ष की हैं.इसलिए  मुझे लगता है कि मैं उन्हें बताऊं कि मैं उनके जीवन जीने के तरीके का कारण बनना चाहती हूं.मुझे उम्मीद है कि लोग इसे देखने के लिए अपनी मां, दादा-दादी और माता-पिता को दिखाएंगे.’’

अस्सी चंद्रो तोमर का किरदार निभाने वाली अदाकारा भूमि पेडणेकर अब तक हर फिल्म में लीक से हटकर किरदार निभाती आयी हं. फिल्म ‘सांड की आंख ’के ट्रेलर लौंच के अवसर पर भूमि ने कहा-‘‘मुझे लगता है कि आपके करियर में कुछ फिल्में हैं,जो विशेष से अधिक होती है, उन्हीं में से एक है-‘सांड की आंख’. मैं यह बात आत्मविश्वास के साथ कह सकती हूं.इस फिल्म से जुड़े  सभी लोग बहुत खास हैं.फिल्म बेहद खास है.यह फिल्म वास्तव में मेरे दादा-दादी और माता-पिता,विशेष रूप से मेरी माँ के लिए ही है.’’

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक’ की बेरूखी से दुखी होकर सुसाइड करेगी ‘वेदिका’ तो ‘नायरा’ करेगी

मां की बात चलने पर भावुक होते हुए भूमि पेडनेकर ने कहा-‘‘ हमारी मां हमारे लिए क्या क्या नहीं करती,पर हमें उन्हें धन्यवाद देने का मौका भी नहीं मिलता.यह फिल्म उन्हें धन्यवाद देने का हमारा तरीका है.हम उन्हे बताना चाहते हैं कि,‘आपने हमें उड़ान भरने के लिए पंख दिए, अब आपका समय है.’मेेरे लिए तो दोनों दादी (चंद्रो और प्रकाशी तोमर) बहुत प्रेरणादायक रही हैं.’’

फिल्म‘‘सांड की आंख’’दो हीरोईन वाली फिल्म है.इस पर तापसी ने कहा-‘‘‘मैं हमेशा एक ऐसी फिल्म करना चाहती थी, जिसमें दो नायिकाओं की भूमिका समान हो. जब मैंने कहानी सुनी,तो मेरी आंखों में आंसू थे और 10 सेकंड के भीतर, मैंने फिल्म के लिए हामी भर दी थी.शूटर दादी प्रकाशी तोमर हमारे देश की महिलाओं के प्रेरणा स्रोत हैं. इसमें  भूमि (पेडनेकर और मैं) फिल्म, स्क्रिप्ट और हमारी भूमिकाएं दोनों अलग-अलग हैं.‘‘

तापसी पन्नू के साथ फिल्म करने के एक सवाल पर भूमि ने कहा- ‘‘हम दोनो एक साथ किसी फिल्म का हिस्सा हैं,यह बात मेरे लिए रोमांच से कम नही. क्योंकि मुझे लगता है कि वह एक अभूतपूर्व अभिनेत्री हैं. जब निर्देशक तुषार ने मुझे बताया कि इस फिल्म के लिए तापसी का चयन हो चुका है, तो मुझे लगा कि यह फिल्म सिर्फ मेरे लिए ही है.शूटिंग के दौरान हम दोनों के बीच कभी कोई मतभेद नहीं रहा.सेट पर लोग शर्त लगा रहे थे कि हम कम से कम एक बार लड़ेंगे, लेकिन हमारी कभी लड़ाई नहीं हुई. हम दोनों ने अपनी भूमिकाओं पर विश्वास किया और महसूस किया कि यह फिल्म एक बड़े कारण के लिए बनाई जा रही है. हमारे पास  वैचारिक मतभेद के लिए कोई वजह नही है. हमने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और मुझे लगता है कि तापसे और मैं अभिनेताओं के रूप में बहुत सुरक्षित हैं, इसलिए मुझे खुशी है कि हम साथ में थे.”

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता’ में फिर नया ट्विस्ट, ‘कायरव’ के लिए एक-दूसरे से लड़ेंगे ‘कार्तिक-नायरा’

इस फिल्म में भूमि पेडणेकर ने अस्सी साल की चंद्रो तोमर के किरदार को निभाने के लिए प्रोस्थेटिक्स मेकअप का सहारा लिया है.वह कहती हैं-‘‘जब हम अपना मेकअप करवाते थे,तो हम कामना करते थे कि काश इसे करने का कोई अन्य तरीका भी होता.मुझे  जलन भी हुई.लेकिन जैसे ही हम सेट पर आए,हम दर्द और तकलीफ भूल गए.इस तरह से हमने सेट पर खूब मस्ती की.’’

फिल्म‘‘सांड की आंख’का निर्माण अनुराग कश्यप, रिलायंस एंटरटेनमेंट और निधि परमार द्वारा किया गया है.जो कि 25 अक्टूबर को सिनेमाघरो में पहुंचेगी.

https://www.youtube.com/watch?v=-uA-ONin_5M

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...