शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) हर किसी को पसंद आता है. लोग अपने दिनभर की थकान को भूलकर इस शो को देखना पसंद करते हैं. वहीं दयाबेन के शो में दोबारा ना आने के बावजूद फैंस को ये शो पसंद आ रहा है. लेकिन हाल ही में शो में बापूजी की कुछ ऐसी बात कह दी कि उनके फैंस को पसंद नहीं आई, जिसके कारण शो के मेकर्स को माफी मांगनी पड़ी. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला

भाषा की बात पर मांगी मांफी  

बापूजी का किरदार निभाने वाले टीवी स्टार अमित भट्ट (Amit Bhatt) ने हाल ही में शो के एक एपिसोड में हिंदी को मुंबई की भाषा बता डाला, जिसके बाद एक राजनीतिक पार्टी ने इस शो के खिलाफ हल्ला मचाना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें- कार्तिक का होगा एक्सीडेंट, सामने आया Video

शो के मेकर्स ने कही ये बात

राजनीतिक पार्टी के कारण हल्ला मचने के बाद टीवी शो के मेकर्स ने ट्वीट कर कहा, ‘हम सिर्फ प्यार और खुशियां बांटने में यकीन करते है. लेकिन अगर हमारे शो से किसी को भी ठेस पहुंची है तो हम मांफी मांगते है. हम विविधता में एकता में विश्वास करते है और सभी धर्म और मातृभाषा का सम्मान करते है. हंसते रहिए और देखते रहिए तारक मेहता का उल्टा चश्मा.’

शो के इस एपिसोड के लिए हुई थी ये बात

कॉमेडी टीवी शो के एक एपिसोड में ‘बापूजी’ यानि अमित भट्ट कहते है, ‘देखिए हमारी गोकुलधाम मुंबई में है इसीलिए हम आज के दिन का विचार हिंदी में लिखेंगे. अगर गोकुलधाम चेन्नई में होती तो हम तमिल में लिखते और अगर अमेरिका में होती तो हम अंग्रेजी में लिखते.’ बापूजी की इस बात पर बवाल मच गया, जिसके बाद राजनीतिक पार्टी ने जमकर अमित भटट् की आलोचना की.

ये भी पढ़ें- कायरव के लिए फैमिली में वापस लौटेंगे नायरा-कार्तिक, क्या दिला पाएंगे त्रिशा को इंसाफ?

बता दें, शो में दयाबेन की एंट्री ना होने के कारण फैंस काफी नाराज हैं, लेकिन फिर भी वह शो को प्यार करना नहीं छोड़ रहे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...