बौलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान और एक्टर सैफ अली खान दोबारा पेरेंट्स बनने जा रहे हैं. दोनों नें तैमूर के बाद अपने दूसरे बच्चे की न्यूज को कंफर्म करते हुए कहा है कि ‘परिवार में एक सदस्य जुड़ने वाला है, हम दूसरा बेबी एक्सपेक्ट कर रहे हैं. आप सभी चाहने वालों का शुक्रिया, प्यार और सपोर्ट.’. वहीं इस खबर के बाद सोशलमीडिया पर जहां स्टार्स और फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इस किस्से से जुड़े तैमूर अली खान के कुछ मीम्स वायरल कर रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं वायरल मीम्स…
करीना के पिता ने दिया ये रिएक्शन
दोबारा पेरेंट्स बनने की खबर के बारे में जब करीना के पिता रणधीर कपूर से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘करीना और सैफ ने अभी तक उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं दी है. मुझे तो ये बात पहली बार पता चल रही है. उम्मीद करता हूं ये सच हो, मैं तो बहुत खुश हो जाऊंगा. दो बच्चे तो होने चाहिए, जिससे एक-दूसरे को कंपनी मिल सके’.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 को झेलना पड़ेगा सुशांत के फैंस का गुस्सा, Boycott की हो रही है मांग
तैमूर के लिए कह चुकी हैं ये बात
एक रियलिटी शो के दौरान करीना ने कहा था, ‘मैं काफी प्राउड होकर कह सकती हूं कि तैमूर सबसे खूबसूरत बच्चा है. मैं यह इसलिए नहीं कह रही क्योंकि वह मेरे बेटा है बल्कि इसलिए कह रही हूं क्योंकि वह काफी गुड लुकिंग है. मैं मानती हूं कि उसके पठान जींस हैं, लेकिन मैंने भी प्रेग्नेंसी के दौरान काफी घी खाया था’.
#SaifAliKhan #KareenaKapoorKhan expecting second child.
Meanwhile Taimur: pic.twitter.com/qzUxqLVYHH
— DJ Wale Bobby (@DJWaleBobby) August 12, 2020
तैमूर के मजाकिया मीम्स हो रहे हैं वायरल
#TaimurAliKhan start crying after news of kareena kapoor pregnancy..
Kareena : ab tumhi samjhao ise..
Saif : pic.twitter.com/NNFLtZ2p4j
— Arya Stark (@aryaeddardstark) August 12, 2020
करीना और सैफ के पेरेंट्स की खबर के बाद सोशलमीडिया पर मीम्स का सिलसिला शुरू हो गया है, जिसमें फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं और अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
Saif Ali Khan and Kareena Kapoor Announce The Arrival Of A Second Baby!#TaimurAliKhan Now: pic.twitter.com/6wq8WtsJ2d
— Anuraag choudhary (@Anuraag8200) August 12, 2020
ये भी पढ़ें- FILM REVIEW: जानें कैसी है जान्हवी कपूर की फिल्म गुंजन सक्सेना
Taimur’s reaction after he gets to know that #SaifAliKhan announced that they’re expecting their second child pic.twitter.com/uYOhhfbfCN
— श्रीjan (@Shrijannnn) August 12, 2020
बता दें, सोशलमीडिया पर तैमूर अली खान की फोटोज अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. वहीं तैमूर भी लाइमलाइट में रहना काफी पसंद करते हैं. हालांकि सैफ, तैमूर के लाइमलाइट में रहने से काफी परेशान रहते है. लेकिन करीना ये सब काफी पसंद करती हैं.