सब टीवी के शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फैंस के दिल जगह बना चुका है. साथ ही इस शो से जुड़ा हर किरदार फैंस को काफी पसंद आता है. शो से दूर होने के बाद भी फैंस उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानना पसंद करते हैं. हाल ही में शो में ‘रीता रिपोर्टर’ के किरदार में नजर आने वाली एक्ट्रेस प्रिया आहूजा ने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया था. वहीं अब उन्होंने अपने बेबी बंप के फोटोशूट की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है. आइए आपको दिखाते हैं प्रिया के बेबी बंप की खास फोटोज…
बेबी बंप फ्लौंट करती आईं प्रिया
टीवी एक्ट्रेस प्रिया आहूजा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर बेबी बंप फ्लौन्ट करते हुए एक साथ कई फोटोज शेयर की हैं. प्रिया प्रेग्नेंसी के दौरान अपने पति के साथ फोटोशूट भी करवा रही हैं और दोनों की क्यूट जोड़ी आप इन तस्वीरों में बखूबी देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें- कहां हम कहां तुम: धूमधाम से होगी ‘रोहित-सोनाक्षी’ की मेहंदी सेरेमनी, PHOTOS वायरल
ब्लू ड्रेस में ढाया कहर
ब्लू कलर की ड्रेस में प्रिया बेहद खूब दिखाई दे रही हैं. प्रेग्नेंसी के बावजूद उनके चेहरे पर वही ग्लो बरकरार है. वहीं प्रिया अपने पति मालव राजद के साथ फोटोशूट कराते हुए पोज दे रही हैं.
दोनों के बीच दिखी क्यूट केमिस्ट्री
प्रिया और मालव अपने बच्चें का इंतजार बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं. साथ ही अपने इस खास पल को सेलीब्रेट कर रहे हैं. जो उनके इस फोटोशूट से साफ नजर आ रहा है.
किस करते हुए पोस्ट की फोटो
प्रिया की पति के साथ ये खूबसूरत फोटोज सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी वायरल हो रही हैं. साथ ही उनकी कईं रोमेंटिक भी फैंस को काफी पसंद आ रही हैं.
ये बी पढ़ें- ‘कार्तिक’ पर फूटा ‘कायरव’ का गुस्सा, बर्थडे केक को किया बर्बाद
बेबी के लिए किया खास सेलिब्रेशन
View this post on Instagram
Lovely day… ??? Babyshower cum birthday party with my favorite ppl #babyshower
प्रिया आहूजा बहुत जल्द अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं, जिसके लिए उन्होंने बेबी शौवर सेलिब्रेशन भी किया था, जिसमें ‘तारक मेहता’ के एक्टर्स नजर आए थे.