आखिरकार प्रियंका और निक ने सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते को औफीशियल कर ही दिया. मालूम हो कि प्रियंका चोपड़ा का 18 अगस्त को रोका हो गया. जिसमें निक और उनका परिवार भी शामिल था. प्रियंका और निक ने कुछ ही रिश्तेदारों के बीच ये सेरेमनी की. सेरेमनी के बाद प्रियंका और निक ने बौलीवुड के लिए एक शानदार पार्टी भी रखी.

प्रियंका के अलावा बौलीवुड की और भी कई देसी गर्ल्स हैं जिन्हें उनका मिस्टर राइट सरहदों के पार मिला. इनमें से कुछ के विलायती बाबू स्पोर्ट्स में है, तो कोई हालीवुड में. किसी का खुद का बिजनेस है तो किसी को एक्टिंग में इंटरेस्ट है. तो आइए जानते हैं बौलीवुड की ऐसी ही 7 अभिनेत्रियों के बारें में.

प्रीति जिंटा और जेन गुडनाफ

लम्बे समय तक सिंगल रहीं प्रीति जिंटा को उनका प्यार यूएस में मिला. इंवेस्टमेंट बैंकर जेन गुडनाफ के साथ रिलेशन में रही प्रीति ने 2016 में शादी की. शादी लास एंजिल्स में भारतीय रीति-रिवाज के साथ हुई थी. जल्द ही प्रीति जिंटा बौलीवुड में फिल्म ‘भैया जी सुपरहिट’ से वापसी कर रही हैं. जिसमें उनके साथ सनी देओल और अरशद वारसी होंगे.

श्रुति हासन और माइकल कार्सेल

लंदन में रहने वाले थिएटर आर्टिस्ट माइकल कार्सेल भी श्रुति हासन के बौयफ्रेंड हैं. दोनों की मुलाकात लंदन में ही एक कामन फ्रेंड के जरिए हुई थी. दिसम्बर 2017 में श्रुति, माइकल और कमल हासन को एक शादी में देखा गया था, जहां माइकल शर्ट और वेष्टि पहने नजर आए थे. 2018 के आखिर में दोनों की शादी की खबरें भी आईं थी, लेकिन श्रुति हासन ने इन खबरों का खंडन किया है.

राधिका आप्टे और बेनडिक्ट टेलर

राधिका और बेनडिक्ट की मुलाकात तब हुई थी जब वे लंदन में कंटेम्परेरी डांस की ट्रेनिंग लेने गई थीं. बेनडिक्ट म्यूजिशियन हैं. लिवइन में रहने के बाद सितम्बर 2012 में राधिका और बेनडिक्ट ने कोर्ट मैरिज कर ली.

इलियाना डिक्रूज और एंड्रयू नीबोन

औस्ट्रेलियन फोटोग्राफर एंड्रयू और इलियाना डिक्रूज पिछले चार साल से रिलेशनशिप में हैं. खबर तो यह भी है कि दोनों ने सीक्रेट मैरिज कर ली है, लेकिन इलियाना ने इस बात की पुष्टि आज तक नहीं की.

तापसी पन्नू और मैथिस बोए

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बाद बौलीवुड में अलग पहचान बना चुकी तापसी पन्नू भी बैडमिंटन प्लेयर मैथिस बोए को डेट कर रही हैं. डेनमार्क के मैथिस पिछले 4 साल से तापसी को डेट कर रहे हैं. 2013 में हुई इंडियन बैडमिंटन लीग के दौरान इनकी पहली मुलाकात हुई थी. अगस्त 2018 में दोनों को एक बार फिर लंच डेट पर स्पाट किया गया. हालांकि दोनों ने ही अपने रिलेशनिशप को न तो खुलेआम एक्सेप्ट किया है, और न ही अभी तक इससे इंकार किया है.

सेलिना जेटली और पीटर हाग

2011 में सेलिना जेटली की शादी पीटर से हो गई. औस्ट्रियन बिजनेस मैन पीटर हाग की दुबई और सिंगापुर में होटल्स की चेन है. सेलिना जेटली के दो जुड़वा बेटे हैं विंसटन और विराज. दूसरी बार 2017 में भी उनके दो जुड़वा बेटे हुए लेकिन उनमें से एक शमशेर हार्ट डिफेक्ट की वजह से ज्यादा दिन जिंदा नहीं रह सका.

श्रिया सरन और आंद्रेई कोश्चीव

श्रिया का दूल्हा आंद्रेई, रशियन टेनिस प्लेयर है. मार्च 2018 में दोनों ने उदयपुर में शादी की है. इसके पहले दोनों ने मुंबई में श्रिया के घर पर ही सीक्रेट वेडिंग की थी. खेल के अलावा श्रिया के हसबैंड आंद्रेई की रेस्त्रां चेन भी है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...