बौलीवुड एक्ट्रैसेस ने अपनी फिल्मों में एक से बढ़कर बेहतरीन और अतरंगी किरदार निभाए हैं. कई बार इन किरदारों की वजह से फिल्म का सबसे मशहूर रोल बन गया है. पुरानी हिरोइनों से लेकर नई हिरोइनों तक सैक्स वर्कर और तवायफ के रोल में एक्टिंग का जादू फूंका है कि इन फिल्मों को आप कई बार भी देख सकते हैं.

इसी साल मई में नेटफ्लिकस पर रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ खूब सुर्खियां बटोरी. इस सीरीज को लोगों ने काफी पसंद किया.

हालांकि यह सीरीज सच्ची घटनाओं से प्रेरित है. इस सीरीज में सैक्स वर्कर्स के किरदार में कई एक्ट्रैसेस नजर आईं हैं. इसमें मनीषा कोईराला, सोनाक्षी सिन्हा, रिचा चड्ढा सहित कई एक्ट्रैसेस हैं. दिखाया गया है कि ये सैक्स वर्कर्स बड़े महलों में रहती हैं. ये पहली बार नहीं हैं कि ये एक्ट्रैसेस ने सेक्स वर्कर के किरदार में नजर आई हैं, इससे पहले भी स्क्रीन पर एक से बढ़कर एक सुपरहीट एक्ट्रैसेस ने खुशीखुशी से सैक्स वर्कर्स का किरदार निभाया है.

ऐश्वर्या राय

फिल्म उमराव जान का रिमेक साल 2006 में आई थी, जिसमें ऐश्वर्या राय तवायफ के किरदार में नजर आई थीं. ऐश से पहले रेखा ने उमराव जान का किरदार निभाया था. रेखा की तरह ऐश्वर्या राय भी इस किरदार के लिए खूब वाहवाही बटोरी थीं. हालांकि ऐश्वर्या किसी भी किरदार में फैंस के दिलों में छाप छोड़ जाती हैं.

आलिया भट्ट

गंगूबाई के किरदार में आलिया भट्ट को भला कौन भूल सकता है. इस फिल्म में वो अपने प्यार के लिए घर से भागती है, लेकिन कोठे पर पहुंचा दिया जाता है. तवायफ के रोल में आलिया भट्ट ने गजब की एक्टिंग की है. इस फिल्म में उनकी आवाज, अदाएं देखते बनती है. संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में आलिया ने कमाठीपुरा की रियल हिरोइन ‘गंगूबाई’ का किरदार निभाया है. इस फिल्म में आलिया भट्ट दबंग किरदार में नजर आईं हैं.

करीना कपूर

करीना कपूर भी स्क्रीन पर सैक्स वर्कर के किरदार में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने एक बार नहीं बल्कि इससे ज्यादा भी रोल प्ले किया है. साल 2004 में आई फिल्म चमेली में करीना कपूर ने सेक्स वर्कर का किरदार निभाया था. ये फिल्म बौक्स औफिस पर नहीं चल सकी, लेकिन करीना के इस किरदार को बहुत पसंद किया गया था. फिल्म ‘तलाश’ जो साल 2012 में रिलीज हुई थी, इसमें भी करीना कपूर ने सेक्स वर्कर के रौल में एक्टिंग की थी.

तब्बू

साल 2001 में आई मधुर भंडारकर की फिल्म चांदनी बार काफी चर्चे में रही थी. इस फिल्म को नेशनल अवार्ड भी मिला था. इसमें तब्बू सैक्स वर्कर के रोल में नजर आई थीं. इस किरदार के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रैस का नेशनल अवार्ड भी मिला था. फिल्म की कहानी मुंबई अंडरवर्ल्ड पर आधारित थी, जिसमें सैक्स वर्कर के जीवन को भी दिखाया गया था.

श्रुति हसन

बड़े स्क्रीन पर श्रुति हसन भी सैक्स वर्कर का रोल प्ले कर चुकी हैं. साल 2013 में आई डी डे में ये एक्ट्रैस ने किरदार निभाया था. यह एक्शन स्पाई थ्रिलर फिल्म थी. ‘डी-डे’ कहानी है एक ख़तरनाक आतंकवादी गोल्डमैन पर आधारित थी.

रिल और रियल लाइफ की सैक्स वर्कर्स में अंतर

फिल्मों और टीवी शो में सैक्स वर्कर्स की सच्चाई को छिपाया जाता है. रिल लाइफ में ये दिखाया जाता है कि सैक्स वर्कर्स की लाइफ ग्लैमरस होती है. फिल्मों में सैक्स वर्कर्स काफी मशहूर होती हैं. उनके पास पैसों की कमी नहीं होती, आदमी उनके आगेपीछे घूमते हैं, लेकिन रियल लाइफ में सैक्स वर्कर की जिंदगी बिल्कुल अलग है. इन लोगों को कई तरह के सामाजिक और आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है. उनकी जिंदगी में बहुत सारी कठिनाइयां होती हैं जो रिल लाइफ में नहीं दिखाई जाती है.

रियल सैक्स वर्कर्स के लिए देश में क्या है कानून

हमारे देश में सैक्स वर्कर जैसे मुद्दे पर काफी चर्चा हो चुकी है. इनके राइट्स को लेकर भी बहुत सारी बातें की जाती है, इनके अधिकार के बारे में बातें करे, तो इसे लीगल नहीं माना जाता है. रिपोर्ट के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट ने सैक्स वर्कर्स के लिए पुलिस को कुछ आदेश दिए हैं. सैक्स वर्कर के काम को प्रोफेशन बताया गया है और कोर्ट ने पुलिस से कहा है कि सेक्स वर्क में ज्यादा दखलअंदाजी नहीं करना चाहिए. जो महिलाएं सैक्स वर्क करती हैं, उन पर आपराधिक कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए. अगर सैक्स वर्कर एडल्ट हो, तो वह अपनी मर्जी से यह काम कर सकती है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...