रेटिंगः एक स्टार
निर्माताः साजिद नाड़ियादवाला
निर्देशकः अहमद खान
कलाकारः टाइगर श्रौफ, रितेश देशमुख, श्रद्धा कपूर ,अंकिता लोखंडे
अवधिः दो घंटे 23 मिनट
दिल व दिमाग को घर पर रखकर यदि आपको टाइगर श्रौफ (Tiger Shroff) के शारीरिक मसल्स देखने का शौक है अथवा आपको हौलीवुड के कल्ट एक्शन हीरो ’रेम्बो’ के लुप्त होने के बाद उसकी मॉडलिंग करने वाले हीरो को देखना है,तो फिल्म ‘‘बागी 3’’ देखना चाहिए. अन्यथा अहमद खान निर्देशित फिल्म ‘‘बागी 3’’ से दूरी बनाए रखने में ही भलाई है. इसमें कुछ प्रभावशाली स्टंट दृश्यों और हास्य के छड़ के अलावा कुछ नई लोकेशन जरुर है.
ये भी पढ़ें- पारस को छोड़ नेहा कक्कड़ के भाई के साथ रोमांस करती दिखीं माहिरा, देखें वीडियो
कहानीः
एक पुलिस अफसर (जैकी श्रॉफ) के बेटे रौनी (टाइगर श्राफ)को अपने भाई विक्रम (रितेश देशमुख) को अविश्वसनीय व अगाध प्यार है. वह अपने भाई के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. यदि विक्रम का किसी से मामूली झगड़ा हो जाए,तो भी रौनी अपनी ओर से बदला लेता है और बदमाशों को धूल चटा देता है. क्योंकि मृत्यूशैय्या पर लेते हुए रौनी के पिता ने रौनी को कसम दी थी कि वह हमेशा अपनी सारी ताकत के साथ विक्रम की रक्षा करेंगे. विक्रम की पत्नी हैं रूचि नंदन(अंकिता लोख्ंाडे ). जबकि रूचि नंदन की बहन सिया नंदन (श्रद्धा कपूर)को रौनी से प्रेम है. विक्रम पुलिस अफसर है, मगर उसके ज्यादातर कारनामें उसका भाई रौनी पूरा कर उसे लोकप्रिय पुलिस अफसर बनाता रहता है. विक्रम का भाई रौनी ही आगरा इलाके के सभी बदमाशों को पकड़ने में मदद करता है. भारत में एक अपराधी किस्म का इंदर पहेली लांबा (जयदीप अहलावत )इंसान भारतीयों का अपहरण कर सीरिया भेजता रहता है.