बौलीवुड और टीवी पर दमदार एक्टिंग करने वाली एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा ने फिल्म ‘प्लेटफार्म’ से अपने एक्टिंग कैरियर की शुरुआत की थी. उन्होंने हर तरह की भूमिका निभायी और अपनी पहचान इंडस्ट्री में बनाई. अभिनय के अलावा टिस्का छोटी-छोटी डौक्युमेंट्री फिल्में भी बनाती हैं. नेचर में शांत और हंसमुख टिस्का चोपड़ा अभी वेब सीरीज ‘होस्टेजेस’ में मीरा आनंद, एक सर्जन की भूमिका निभा रही है. उनसे बातचीत करना रोचक था,पेश है कुछ अंश.

इस भूमिका को करने की खास वजह क्या रही?

ये कहानी मुझे बहुत अच्छी लगे. इसके अलावा इसकी थीम बहुत ही नैचुरल है. एक डौक्टर का मकसद होता है कि वह एक मरीज की जान बचाए. इसमें अगर उसे किसी की जान लेकर उसके फैमिली को बचानी है, तो ये एक चुनौती है. ये एक स्ट्रोंग किरदार है और मुझे करने को मिला है. मैं बहुत उत्साहित हूं.

ये भी पढ़ें- फोटोशूट में हौट अंदाज में दिखीं करीना, खास दोस्त करण भी आए नजर

डौक्टर की भूमिका में आपको तैयारियां कितनी करनी पड़ी?

मैं ऐसी भूमिका दूसरी बार कर रही हूं, लेकिन इसकी कहानी एकदम अलग है. पहली फिल्म में मैंने एक डौक्टर से मिली थी, लेकिन यहां ये एक सर्जन की भूमिका है और उसे समझने के लिए मुझे यूट्यूब का सहारा लेना पड़ा. एक सर्जन बहुत ही अलग होता है और मरीज के साथ उसका लगाव अधिक नहीं होता. उसे निभाना ही मेरे लिए मुश्किल था.

आजकल परिवार में बच्चों की परवरिश पर माता-पिता बहुत ध्यान देते है, लेकिन बच्चे बड़े होने पर इसे अधिक नहीं पसंद करते, जैसा कि आपने इस वेब सीरीज में भी दिखाने की कोशिश की है, एक माँ होते हुए इस बात को आप कैसे लेती है?

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...