Tripti Dimri : बौलीवुड हो या साउथ, हीरोइनों के मामले में ज्यादातर ऐसी हीरोइन को फिल्मों में आगे बढ़ने का मौका मिलता है जो बोल्ड सीन करने से नहीं हिचकिचाती. खासतौर पर साउथ की हीरोइनें अपने बोल्ड अंदाज के लिए ज्यादा जानी जाती हैं. लेकिन एनिमल से प्रसिद्ध तृप्ति डिमरी को फिल्म एनिमल में बोल्ड सीन देना भारी पड़ गया. क्योंकि उसकी वजह से तृप्ति डिमरी के हाथ से एक बड़ी फिल्म निकल गई.
एनिमल के बाद तृप्ति को बोल्ड ऐक्ट्रैस का टैग मिल गया जिस वजह से उनको ज्यादातर वैसी ही फिल्में औफर होने लगी और बतौर प्रोफैशनल तृप्ति किसी भी तरह के सीन के लिए आनाकानी नहीं करती है . जिसके चलते तृप्ति के पास बड़ीबड़ी फिल्मों के औफर आने लगे एनिमल के बाद तृप्ति डिमरी ने बैड न्यूज़ में भी खुलकर अंग प्रदर्शन और इंटीमेट सीन किया. इसके बाद तृप्ति की कार्तिक आर्यन के साथ भूल भुलैया 3 भी अच्छी रही.
सूत्रों के अनुसार तृप्ति डिमरी को अपने बोल्ड अवतार के चलते आशिक 3 से इसलिए हाथ धोना पड़ा क्योंकि इस फिल्म के लिए मेकर्स को मासूम और भोलीभाली दिखने वाली लड़की की तलाश थी. जो फिल्म के किरदार के लिए सबसे फिट बैठती है. लेकिन क्योंकि आशिक 3 के रोल के हिसाब से तृप्ति काफी बोल्ड है इसलिए उनको फिल्म से आउट कर दिया गया. हालांकि आशिकी 3 से तृप्ति को आउट करने की वजह फिल्म के प्रोडक्शन में देरी बताई जा रही है. लेकिन अंदरूनी खबरों के अनुसार आशिकी 3 से तृप्ति डिमरी को आउट करने की वजह उनका बोल्ड अवतार है. ऐसे में तृप्ति यही सोच रही होगी क्या करे और क्या ना करे ,बोल्ड अवतार हो तो मेकर को तकलीफ ओर सीधा सादा अवतार हो तो दर्शकों को तकलीफ.