Kavita Kaushik : चंद्रमुखी चौटाला के किरदार में लोकप्रियता हासिल करने वाली कविता कौशिक अपने दबंग अंदाज के रूप में अच्छी खासी पहचान रखती हैं. सब टीवी चैनल के धारावाहिक एफआईआर में हरियाणवी पुलिस इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला के किरदार में कविता कौशिक ने बहुत सारी लोकप्रियता बटोरी.

अपने अभी तक के अभिनय करियर में बालाजी टेली फिल्म के कुटुंब सीरियल से शुरुआत करने वाली कविता कौशिक ने घर घर की कहानी, कुमकुम, सीआईडी आदि प्रसिद्ध सीरियलों में काम करके टीवी की दुनिया में अपना एक अलग नाम बनाया. लेकिन अगर पर्सनल लाइफ की बात करें तो प्यार मोहब्बत के मामले में कविता कौशिक पूरी तरह असफल रही, कविता कौशिक ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह 5 साल तक किसी के प्यार में थी जिनका नाम नवाब शाह था और वह धर्म से मुस्लिम थे, जो कि मेरे पिता को जरा भी पसंद नहीं था, मेरे पिता नहीं चाहते थे कि मैं मुस्लिम धर्म में शादी करूं.

मेरे पिता को शादी से सख्त ऐतराज था. गौरतलब है चंद्रमुखी चौटाला उर्फ कविता कौशिक ने पांच सालों तक नवाब शाह को डेट किया था. लेकिन 5 सालों बाद कविता का नवाब के साथ ब्रेकअप हो गया. ब्रेकअप की वजह कविता कौशिक के पिता थे जो इन दोनों की शादी नहीं चाहते थे. कविता के अनुसार क्योंकि मैं अपने पिता से बहुत प्यार करती हूं और मैं उनको दुखी नहीं कर सकती. इसलिए मैंने यह रिश्ता खत्म करना ही सही समझा.

पर्सनली कविता को मुस्लिम धर्म से कोई आपत्ति नहीं है मुझे एक इंसान से प्यार था जो मेरे दिल के करीब था वह कौनसी जाति का है इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता था. लेकिन मैं अपने पिता के खिलाफ भी नहीं जा सकती थी इसलिए मैंने 2017 में रोहित विश्वास से शादी कर ली थी .

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...