धारावाहिक ‘कहानी घर-घर की’ में पार्वती की भूमिका निभाकर चर्चित हुई अभिनेत्री साक्षी तंवर इन दिनों एकता कपूर की वेब सीरीज ‘कर ले तू भी मोहब्बत’ की वजह से चर्चा में हैं. हाल ही में हमने उनसे बातचीत की, पेश है इस इंटरव्यू के कुछ अंश.
सवाल: बहुत दिनों बाद आप और राम कपूर एक बार फिर से काम कर रहे है, इसमें क्या खास है?
ये सही है कि हम दोनों फिर से एक बार काम कर रहे है. ये अच्छी बात है, इस सीरीज के पहले सीजन में दोस्ती, दूसरे सीजन में प्यार और तीसरे में पति-पत्नी में लड़ाई, नोंक-झोंक और नफरत ये सब दिखाई पड़ेगी. अब तक की सारी भूमिकाओं से ये अलग है, जिसे करने में अच्छा लगा.
सवाल: शादी के कुछ सालों बाद रियल लाइफ में भी कुछ पति-पत्नी के संबंधों में खटास आ जाया करती है, आपकी कहानी उन्हें क्या सीख देती है? हालांकि आप शादीशुदा नहीं है, फिर भी विवाह को सालों तक अच्छा बनाये रखने किन चीजो की जरुरत होती है?
ये सही है कि जहां प्यार अधिक होता है वहां तकरार भी होती है. बाहर के लोग अगर आपको कुछ कहे, तो आप ध्यान नहीं देते, लेकिन जिस व्यक्ति से आप प्यार करते है, वही व्यक्ति अगर आपको दुःख दे, तो बहुत तिलमिलाहट होती है और ये कहानी इसके प्रभाव को भी बताती है. इसके अलावा मैंने अपने माता-पिता को देखा है कि उनमें कितना अच्छा सामंजस्य है. मैंने महसूस किया है कि गलत सोच, ईगो आदि से हर चीज गलत होती जाती है, ऐसे में इसे समेटना मुश्किल हो जाता है. जब हम दूसरे का नुकसान करने जाते है, तो सबसे पहले खुद का नुकसान करते है. खुद की अच्छाई और बुराई नहीं देख पाते. दूसरे का नुकसान तो बाद में होता है, अपना नुकसान पहले होता है.