टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) टीआरपी लिस्ट के पहले पायदान पर कायम है. हालांकि बीते दिनों सीरियल के कई सितारों के कोरोना पौजीटिव होने के बाद शो की फैन फौलोइंग पर असर पड़ने लगा था. लेकिन अब मेकर्स ने नए ट्विस्ट एंड टर्न्स के साथ कहानी में नए बदलाव करने का फैसला कर लिया है, जिसके चलते शो में 5 नए बदलाव देखने को मिलने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होंगे ये बदलाव

मुसीबत में फंसेगी पाखी

आने वाले दिनों में इस सीरियल में एक के बाद एक नए ट्विस्ट आने वाले हैं. वहीं शो में आने वाला पहला ट्विस्ट इन दिनों फैंस को हैरान कर रहा है. दरअसल, अनुपमा और वनराज की गैरमौजूदगी में पाखी (Muskan Bamne) एक पार्टी में जाएगी. जहां उसका दोस्त उससे बदत्मीजी करेगा, जिसके बाद पाखी उसपर हाथ उठाएगी. वहीं पाखी के इस काम के बाद उसका दोस्त उससे बदला लेने की कोशिश करेगा, जिसके बाद वह अनजाने में वन नाइट स्टैंड स्कैंडल का शिकार हो जाएगी. वहीं इस बात की भनक अनुपमा को लगने के बाद सभी हैरान हो जाएगें.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Serial Tv (@anupamaofficial3434)

वनराज और अनुपमा का होगा तलाक

पाखी की मुसीबत के बीच अनुपमा और वनराज शाह हाउस पहुंचेंगे तो काव्या दोनों के तलाक का राज खोलती नजर आएगी. दरअसल, अपकमिंग एपिसोड्स में आप देखेंगे कि अनुपमा (Rupali Ganguly) और वनराज (Sudhanshu Pandey) का तलाक हो जाएगा. हालांकि इस दौरान दोनों अपना रिश्ता टूटने को लेकर काफी इमोशनल होते हुए दिखेंगे. लेकिन काव्या इस तलाक का जश्न मनाती हुई नजर आएगी.

अनुपमा का होगा मेकओवर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

तलाक के बाद जहां वनराज काव्या से शादी करने का प्लान बनाएगा तो वहीं तलाक के बाद पाखी, किंजल (Nidhi Shah) और समर (Paras Kalnawat) मिलकर अनुपमा से अपनी जिंदगी की शुरुआत करते हुए उसका मेकओवर करने की जिद करेंगे, जिसे अनुपमा मना नही कर पाएगी. वहीं अनुपमा अपनी जिंदगी में आगे बढ़ते हुए अपने पैरों पर खड़े होते हुए अपने सपने पूरे करती नजर आएगी.

राम कपूर की होगी एंट्री

‘अनुपमा’ की जिंदगी से वनराज की एक्जिट होते ही सीरियल में एक्टर राम कपूर की एंट्री होगी, जो कि अनुपमा के पुराने प्यार के रोल में नजर आएंगे. वहीं राम कपूर सीरियल में अनुपमा का हर कदम पर साथ देते हुए मदद भी करते दिखेंगे.

ये भी पढ़ें- ‘सीरत-कार्तिक’ की जिंदगी में ‘Ranveer’ बने करण कुंद्रा की एंट्री से भड़के फैंस तो एक्टर ने दिया ये जवाब

वनराज को होगा गलती का एहसास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANUPAMA😍 (@love.u.anupmaaa)

राम कपूर की एंट्री के बाद जहां अनुपमा की जिंदगी पटरी पर लौटेगी तो वहीं वनराज और काव्या के बीच मुसीबतें शुरु हो जाएंगी. दरअसल, अपकमिंग एपिसोड में वनराज और काव्या के बीच लड़ाइयां बढ़ जाएगी, जिसके कारण वह अपनी जिंदगी में अनुपमा की कमी को महसूस करता दिखेगा. इसी के साथ उसे अनुपमा को अपनी जिंदगी से दूर करने पर गलती का एहसास होगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...