हिंदी फिल्म ‘कल हो न हो’ में स्वीटू की भूमिका निभाकर चर्चित हुई अभिनेत्री डेलनाज ईरानी ने फिल्में ही नहीं, कई टीवी शो में काम किया है. उनकी कॉमेडी के अंदाज की दर्शक हमेशा तारीफ़ करते है. उन्होंने मनोरंजन की दुनिया में एक लम्बी पारी बिताई है, पर अभी भी खुद को नया समझती है. उन्हें हर नया किरदार प्रेरित करता है. उन्होंने हर भूमिका को संजीदगी के साथ जिया है. हंसमुख और खूबसूरत डेलनाज अपने जीवन में टीवी को काफी महत्व देती है, जिसकी वजह से वह घर-घर में जानी गयी. उन्होंने अपनी जर्नी के बारें में बात की, आइये जानते है, उनकी कहानी उनकी जुबानी. 

सवाल-टीवी इंडस्ट्री में आपने बहुत सारा काम किया है, पहले और आज की टीवी शो में क्या अंतर पाती है? टीवी का भविष्य को आप कैसे देखती है?

टीवी हमेशा लोगों के बीच में रहा है और रहेगा. ये लोगों के बीच में हमेशा रहेगा. मैंने अपनी माँ को लॉकडाउन में कुछ और शो दिखाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने सिरे से मना कर दिया. इससे टीवी की अहमियत समझी जा सकती है. टीवी की तकनीक में काफी विकास पहले से हुआ है और एक कलाकार के तौर पर ये सही है कि इसका फायदा लेखक से लेकर सभी को हो रहा है. साथ ही नए-नए काम हो रहे है. दर्शकों के लिए यह उनके घर का गोल्डन हाउस है. मैंने भी टीवी पर बहुत काम किया है और लोग मुझे फिल्मों से अधिक टीवी अभिनेत्री के तौर पर पहचानते है. इतना ही नहीं टेलीविज़न में काम करते हुए मैंने मुंबई में अपना घर बनाया है.मेरा लगाव टीवी के प्रति बेहद है, इसे मैं कभी छोड़ नहीं सकती. मैं टीवी के अलावा थिएटर और फिल्में भी करती हूं. आगे वेब के क्षेत्र में भी जाना चाहती हूं. 

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...