शाहरुख खान के साथ फिल्म “फैन”, तापसी पन्नू के साथ फिल्म “रनिंग शादी “तथा फिल्म “कांचली” में बताओ हीरोइन अभिनय कर अपनी एक अलग पहचान बना लेने वाली अभिनेत्री शिखा मल्होत्रा एक प्रशिक्षित नर्स भी हैं . इसी वजह से कोरोना महामारी के दौरान छह माह तक वह मुंबई के एक अस्पताल में बतौर नर्स करोना मरीजों की देखभाल का काम मुफ्त में किया. यहां तक कि कोरोना मरीजों की देखभाल करते करते वह स्वयं को रोना की चपेट में आ गई थी.उनके इस सामाजिक और मानवीय सेवा के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, अभिनेत्री कैटरीना कैफ़, सोनू सूद , शत्रुघन सिन्हा के साथ ही नीति आयोग ने बहुत प्रसंशा की थी .

उन्हीं शिखा मल्होत्रा को वोलिनी ने 2 वर्ष के लिए ब्रांड अंबेसडर नियुक्त किया है.पिछले दिनो लोकप्रिय विज्ञापन फ़िल्मों की निर्देशिका कोपल नथानी ने वोलिनी रियल हीरोज़ सीरिज़ के लिए एक विज्ञापन फ़िल्म का शूट किया था, जिसे हाल में कई न्यून चैनल और मनोरंजन टीवी चैनल पर प्रसारित किया जा रहा हैं. हिंदी , अंग्रेज़ी, मराठी , गुजराती , तेलगू , तमिल कन्नड़ , मलयालम के साथ ही कई अन्य भाषाओं में भी रिलीज़ किया गया हैं .

ये भी पढ़ें- ननद सुष्मिता सेन के बॉयफ्रेंड को Charu Asopa ने कहा ‘जीजू’, Video Viral

इस संबंध में शिखा मल्होत्रा ने कहा,” मैं वोलिनी जैसे भरोसेमन्द ब्रांड से जुड़कर बहुत खुश हूँ . वोलिनी की दर्द से तुरंत आराम का एक भरोसा दशकों से हैं मैं इसी लेगसी को प्रमोट करूँगी . उम्मीद हैं कि ब्रांड के नए क़ैपेन लोगों को पसंद आएगा.”

विज्ञापन का लिंक : https://youtu.be/wsYuaeDDv7Q

वैसे कोरोनावायरस से स्वस्थ होने के बाद शिखा मल्होत्रा ने पुनः कोरोनावायरस के मरीजों की देखभाल के लिए नर्स के तौर पर काम करने की इच्छा जाहिर की. मगर वह अस्पताल में नर्स के तौर पर नहीं बल्कि पैरालाइज मरीज के तौर पर पहुंची. पहले उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में ,फिर कूपर अस्पताल में भर्ती किया गया था. इन दिनों वह के एम अस्पताल में भर्ती हैं. शिखा मल्होत्रा ने अस्पताल से कहा है कि अभी उन्हें स्वस्थ होने में समय लगेगा . शरीर का दाहिना हिस्सा अभी तक काम नहीं कर रहा है . लेकिन शिखा मल्होत्रा को उम्मीद है कि वह जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगी.

ये भी पढ़ें- अपनी लाडो संग जमकर नाचे कपिल शर्मा, Video Viral

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...