सीरियल इमली (Imlie) में जल्द ही नया अध्याय शुरु होने वाला है. जहां आर्यन, इमली के लिए आदित्य और मालिनी से बदला लेते हुए नजर आएगा. तो वहीं इमली, आदित्य को पीछे छोड़कर अपनी जिंदगी में आगे बढ़ती हुई नजर आएगी. हालांकि इससे पहले सीरियल में कई ट्विस्ट आते हुए नजर आएंगे. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…
इमली ने दिया आदित्य के सवालों का जवाब
View this post on Instagram
अब तक आपने देखा कि आदित्य, इमली से पूछता है कि क्या वह उसके साथ 5 मिनट भी नहीं रह सकती है क्योंकि वह आर्यन से बहुत प्यार करती है. हालांकि इमली कहती है कि वह न तो आर्यन से प्यार करती है और न ही उससे नफरत करती है और अगर उसने दोबारा उसके चरित्र पर सवाल उठाया तो अच्छा नही होगा. क्योंकि वह अब किसी और का पति है. लेकिन आदित्य पूछता है कि क्या उसे जलन हो रही है कि वह किसी और का पति है, उसे सोचना चाहिए कि जब उसने इमली को आर्यन के साथ देखा तो उसे कैसा लगा. हालांकि वह पूछती है कि क्या उसने उसे आर्यन को प्रपोज करते हुए देखा, आर्यन उसे गलत तरीके से छू रहा था.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- अनुज के लिए वनराज का गुस्सा आएगा सामने, क्या करेगी Anupama
View this post on Instagram
मालिनी का पता चला सच
View this post on Instagram
इसी के साथ आदित्य, इमली से पूछता है कि उसने उसे तलाक के कागजात क्यों भेजे, जिसके जवाब में वह पूछती है कि क्या उसे लगता है कि उसने उसे तलाक के कागजात भेजे हैं. इसी बीच मालिनी दोनों को बताती है कि उसने तलाक के पेपर भेजे थे. साथ ही कहती है कि उसने गलती की, लेकिन आदित्य को एक बार उसकी बात सुननी चाहिए थी. वह आदित्य से बेहद प्यार करती है, जिसे सनकर आदित्य हैरान हो जाता है.
View this post on Instagram
आदित्य कहेगा ये बात
View this post on Instagram
अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि इमली, आदित्य से पूछेगी कि उसे कैसे समझाया जाए कि वह आर्यन से प्यार नहीं करती, जिसके चलते आदित्य उससे आर्यन को छोड़ने के लिए कहेगा और वादा करने के लिए कहेगा कि वह फिर कभी आर्यन से नहीं मिलेगी. लेकिन इमली कहेगी कि वह चाहता है कि वह अपने करियर को छोड़ दे और उसकी पत्नी के रूप में वापस आए, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सकती और इसलिए उसे अब अपनी नई पत्नी और बच्चे के साथ रहना चाहिए, जिसे सुनकर आदित्य हैरान रह जाएगा.
ये भी पढ़ें- Udaariyaan: #fatejo के खिलाफ साथ आएंगे अंगद मान और जैस्मिन, चलेंगे नई चाल