टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों खूब सारा इमोशनल ड्रामा देखने को मिल रहा है. सीरियल में प्रणाली राठौड़ ‘अक्षरा’ और हर्षद चपोड़ा ‘अभिमन्यु’ के किरदार में दिल जीत रहे हैं. दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री की दर्शकों ने हमेशा तारीफ की है लेकिन इन दिनों दोनों दूर-दूर हैं. कहानी में दोनों अलग हो चुके हैं. ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि अभिनव ने शादी में अपनी और अक्षरा की झूठी लव स्टोरी सुनाई थी, जिस वजह से वह काफी ज्यादा परेशान था। हालांकि, अक्षु ने इस बात को दिल से नहीं लगाया. लेकिन अभिमन्यु को यह बात काफी बुरी लगी थी. वहीं, सीरियल में आगे भी एक मजेदार ट्विस्ट आने वाला है, जिस वजह से अक्षरा और अभिमन्यु एक बार फिर आमने-सामने आकर खडे़ हो जाएंगे.
View this post on Instagram
अभिमन्यु पर भड़केगी अक्षरा
ये रिश्ता क्या कहलाता है में देखने को मिल रहा है कि अभिमन्यु इन दिनों कसौली में है और अक्षरा-अभिनव के साथ एक शादी अटेंड कर रहा है. बीते एपिसोड में अभिनव और अभिमन्यु ने साथ में शराब पी थी, जिसके बाद अब अक्षरा का गुस्सा दोनों पर फूटेगा. सीरियल में आगे देखने को मिलेगा कि अक्षु अभिमन्यु को यहां से जाने की बात कहेगी. वह बोलेगी कि जिस अक्षरा से आप इतना दूर हो चुके हैं, उसके पास आने की जरूरत नहीं है. दूसरी तरफ सुबह होते ही अक्षरा अभिनव को भी खरी-खोटी सुनाएगी.
View this post on Instagram
अभिनव को होगा एक्सीडेंट
सीरियल में आगे देखने को मिलेगा कि अक्षरा और अभिनव शादी से घर लौट आएंगे, जहां पर अक्षु अभि पर भड़केगी. वहीं, कुछ देर बाद जैसे ही अभिनव घर से बाहर जाएगा, तो उसका एक्सीडेंट हो जाएगा. इस दौरान पूरे कसौली में डॉक्टर्स और नर्सों की स्ट्राइक होगी, जिस वजह से अभिनव की हालत बिगड़ती जाएगी.
View this post on Instagram
अभिमन्यु को याद करेगी अक्षरा
ये रिश्ता क्या कहलाता है में आगे देखने को एक्सीडेंट के बाद अभिनव की हालत काफी ज्यादा खराब हो जाएगी. वहीं, इस मुश्किल में अक्षरा को कोई भी डॉक्टर नहीं मिलेगा. ऐसे में अभीर सीधा अभिमन्यु को फोन मिलाएगा. लेकिन वह फोन नहीं उठाता, जिसके बाद वह एक मैसेज करता है. सीरियल में यह भी देखने को मिलेगा कि अभिमन्यु अभिनव का इलाज करने अक्षरा के घर पहुंच जाएगा.