सीरियल अनुपमा (Anupama) में अपकमिंग एपिसोड दिलचस्प होने वाले हैं. जहां एक तरफ अनुज (Gaurav Khanna) की लाइफ में नए शख्स की एंट्री होने वाली है तो वहीं काव्या (Madalsa Sharma) और वनराज (Sudhanshu Pandey) के रिश्ते बिगड़ते हुए नजर आने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा सीरियल में आगे (Anupama Serial Update) …
काव्या के साथ आया शाह परिवार
View this post on Instagram
अब तक आपने देखा कि वनराज के तलाक की खबर से काव्या पूरी तरह टूटी नजर आ रही है. वहीं वनराज अपनी बात पर अड़ा हुआ नजर आ रहा है. लेकिन अनुपमा के कहने पर बा बापूजी समेत पूरा परिवार काव्या के साथ खड़ा नजर आ रहा है, जिसके चलते काव्या को परिवार की अहमियत समझ आ रही है. वहीं अनुपमा और अनुज की दोस्ती और भी ज्यादा पक्की होती नजर आ रही है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- GHKKPM: शादी के बाद सेट पर लौटे ‘विराट-पाखी’, नई जोड़ी को मिला शानदार वेलकम
अनुपमा से अनुज ने किया प्यार का इजहार
View this post on Instagram
अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि मीटिंग के लिए निकलते वक्त अनुज का बड़ा एक्सीडेंट हो जाता है. हालांकि वह बच जाता है. इसी के चलते वह हर कदम पर अपने सपनों को जीनें की ठानता है और अनु के पास पहुंचता है, जिसके बाद वह अनुपमा से I love You कहता है. वहीं अनुज की बात सुनकर अनुपमा हैरान रह जाती है. हालांकि अनुज, अनुपमा को बताता है कि वह आज एक दुर्घटना से बाल-बाल बच गया, जिसके कारण उसने महसूस किया कि मौत कभी भी आ सकती है, इसलिए वह उसकी आँखों में देखकर अपने प्यार का इजहार करना चाहता है.
View this post on Instagram
खतरे में पड़ेगी अनुज की जान
View this post on Instagram
इसके अलावा आप देखेंगे कि मीटिंग के लिए जाते समय गुंडे अनुज और अनुपमा पर हमला कर देंगे. हालांकि अनुज गुंड़ों से सब कुछ लेने की विनती करेगा और अनुपमा को हाथ न लगाने के लिए कहेगा. लेकिन गुंडे अनुपमा के गहने छीनने की कोशिश करेंगे, जिसे देखकर अनुज गुस्से में गुंडों पर हमला करेगा. हालांकि एक गुंड़ा अनुज के सिर पर वार करेगा, जिससे वह बेहोश हो जाएगा. वहीं अनुपमा (Rupali Ganguly) उसे अस्पताल ले जाएगी जहां डॉक्टर कहेगा कि अगर वह सुबह तक होश में नहीं आया तो कोमा में जा सकता है.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: अभिजीत और राखी सावंत की हुई लड़ाई, हसबैंड रितेश को बताया ‘भाडे़ का पति’