बिग बॉस 17 के पहले वीकेंड का वार से ठीक एक रात पहले घर के अंदर हो रहा है ड्रामा! अभी कुछ दिन पहले, ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट के बीच बिग बॉस द्वारा तय की गई डेट पर उन्हें रास्ता दिखाया गया था. बिग बॉस के अंदर ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार के बीच प्यार और नफरत का रिश्ता है. वहीं अब अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच मतभेद सामने आने लगे हैं और बीते एपिसोड की लड़ाई के बाद, नेटिज़ेंस ने अपना पक्ष चुन लिया है.
बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच फिर हुई लड़ाई
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच पिछले कुछ समय से झगड़े हो रहे हैं क्योंकि अंकिता खुद को अलग-थलग महसूस कर रही हैं. उन्हें लग रहा है कि विक्की उन पर ध्यान नहीं दे रहे है. अंकिता यही बात विक्की को बता रही है जो जिसे वह समझ नहीं पा रहे है. विक्की का मानना है कि वह हर जगह है और सभी के साथ बातचीत कर रहे है और अंकिता भी यही कर रही है, तो वह कहीं भी गलत कैसे हो रहे है? अंकिता को विक्की के व्यवहार के साथ तालमेल बिठाने में परेशानी हो रही थी.
बिग बॉस 17 में विक्की ने अंकिता पर अपना आपा खो दिया
बिग बॉस 17 के बीते एपिसोड में, आप सभी ने विक्की जैन को अंकिता पर अपना आपा खोते हुए देखा. जब अंकिता एक बार फिर विक्की के साथ न होने की बात शुरू करती है, तो वह अंकिता पर भड़क उठते है. वह उससे कहते है कि वह भी अपने दोस्तों और कुछ लोगों के साथ बातचीत करती है, लेकिन उसे इसके बारे में कोई शिकायत नहीं है तो, जब वह वैसा ही व्यवहार कर रहा है जैसा अंकिता कर रही है तो अंकिता को इतना बुरा क्यों लग रहा है? तब जाकर अंकिता को समझ आती है और वह विक्की से माफी मांगती
है.
It’s clear, #AnkitaLokhande chahate hai #VickyJain uski piche piche and uski according chale.But VICKY wants to play game his own way.This time Vicky is right.
Game wise Vicky>>>Ankita,Iski chakkar mai Vicky Dark Horse banke reh jayega.#MunawarFaruqi #MannaraChopra #Munara pic.twitter.com/Zcpnv7M5pT
—
Fa♡scombo♪ (@favscombo) October 20, 2023
बिग बॉस 17 में अंकिता और विक्की की लड़ाई पर नेटिज़न्स की प्रतिक्रिया
नेटिज़न्स का मानना है कि, अंकिता विकी को अपना पर्सनल गेम नहीं खेलने दे रही है. दरअसल, नेटिजन्स को ये भी लग रहा है कि बिग बॉस भी विक्की को गेम खेलने की इजाजत नहीं दे रहे हैं. ऐसा देखा गया है कि बिग बॉस विक्की की शरारतों और चालाकियों का खुलासा कर रहे हैं और घर के सदस्यों के सामने उन्हें ताना मार रहे हैं. यहां प्रतिक्रियाएं देखें:
Sad to see #AnkitaLokhande and @BiggBoss himself not letting #VickyJain play the game..
While Vicky is impressing me… He is coming out as dark horse to compete #MunawarFaruqui
#BiggBoss17 #BB17
— Anubhav K
(@Anubhav_Memerz) October 20, 2023
Vicky Bhaiya Pareshan Ho Gaye Hai Ankita Bhabi
Yaar Vicky Bhaiya Ko Aise Nahi Dekh Sakte
#MannaraChopra #MunawarFaruqui #Uk07Rider #AnkitaLokhande #BiggBoss17 #BB17 #AbhishekKumar #IshaMalviya #VickyJain #AishwaryaSharmahttps://t.co/oIM1NeeG0b
— Truth Slayer (@TruthSlayer24) October 20, 2023