सीरियल अनुपमा (Anupamaa) की कहानी में इन दिनों नए-नए ट्विस्ट आते दिख रहे हैं. जहां अनु को गोद लेने के लिए अनुज (Gaurav Khanna) और अनुपमा (Rupali Ganguly) तैयार हैं तो वहीं पाखी और समर की जिंदगी में प्यार की एंट्री होने वाली है, जिसका अपकमिंग एपिसोड  (Anupamaa Serial Update) में खुलासा होगा. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

अनुज की भाभी से मिली अनुपमा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama Serial (@_anupamaserial_)

अब तक आपने देखा कि अनुपमा और अनुज अपनी हनीमून से वापस घर लौटते हैं. जहां बरखा दोनों का स्वागत करती है. वहीं अपनी भाभी से मिलकर अनुज बेहद खुश होता है. दूसरी तरफ, बा, किंजल को कॉन्सर्ट में जाने से रोकती है. हालांकि पाखी, परितोष और समर, बा को मनाने की कोशिश करते हैं. लेकिन वह किंजल को नहीं जाने देती.

पाखी-समर के जिंदगी में आएंगे दो नए शख्स

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama_love_you (@anupama_loveu_)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज के भैया भाभी, अनुपमा को देखकर बेहद खुश होंगे. और बैठकर बातें करेंगे. वहीं पाखी की जहां एक नए लड़के से मुलाकात होगी तो वहीं समर भी एक लड़की से मिलेगा और सभी कॉसर्ट में मस्ती करेंगे. वहीं अरुण, बरखा को अनुज-अनुपमा के प्यार को देखकर ताना मारेगा, जिसे सुनकर वह गुस्सा होती दिखेगा.

बरखा को लगेगा झटका

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RUPALI_GANGULY (@starplus__anupamaa)

इसी के साथ आप देखेंगे कि बरखा, अनुज को उसका नया घर डेकोरेट करने के लिए कहेगी, जिसका जवाब देते हुए वह कहेगा कि उन्हें घर की मालकिन से पूछना पड़ेगा. वहीं अनुपमा के मालकिन होने की बात सुनकर बरखा का चेहरा देखने लायक होगा. दूसरी तरफ, तोषू को गलतफहमी होगी कि एक लड़का उसे छेड़ रहा है और वह उसे पीटेगा. लेकिन पाखी लड़के का बचाव करते हुए कहेगी कि उसने कुछ नहीं किया. वहीं जाते वक्त दोनों आंखों ही आखों में एक दूसरे को देखते हुए नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई को घर से निकालेगी पाखी, वारिस के लिए भवानी करेगी ये काम

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...