स्टार प्लस के टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) की कहानी में इन दिनों फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है. दरअसल, अनुज की एंट्री के बाद जहां अनुपमा के सपने पूरे होते नजर आ रहे हैं तो वहीं वनराज उसके सपनों पर ग्रहण की तरह मंडराता नजर आ रहा है. इसी बीच अनुपमा एक बड़ा फैसला लेने वाली है, जिससे अपकमिंग एपिसोड में सीरियल की कहानी में दर्शकों को और भी मजा आने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…
वनराज ने तोड़ी हदें
View this post on Instagram
अब तक आपने देखा कि अनुपमा के सपने पूरा होने का एक बड़ा दिन आ चुका है. जहां वह अनुज के साथ अपनी पार्टनरशिप की नींव रखने वाली होती है. लेकिन एक बार फिर वनराज उसकी खुशियों पर नजर लगा देता है. दरअसल, भूमि पूजन के दौरान वनराज बखेड़ा खड़ा कर देता है. साथ ही अनुज-अनुपमा के रिश्ते पर वनराज इल्जाम लगाता है, जिसके जवाब में अनुपमा (Anupama) और अनुज साथ में वनराज पर चीखते नजर आते हैं. और अनुज, वनराज की हरकतें देखकर उसे अपने घर से निकलने के लिए कहता है.
ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई को छोड़ पाखी का हाथ पकड़ेगा विराट! सम्राट का खौलेगा खून
वनराज के कारण टूटे अनुज-अनुपमा
View this post on Instagram
अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे वनराज (Sudhanshu Pandey) के हदें पार करने के बाद अनुपमा (Anupama) भागकर कारखाने में जाकर रोने लगेगी, जिसे देखकर अनुज (Anuj Kapadia) उसे चुप कराएगा और वह खुद भी इमोशनल हो जाएगा. इसके साथ ही वह अनुपमा को संभालते हुए अनुज, अनुपमा को समझाएगा कि वो जहर के घूंट पीने की बजाय अब अपने अस्तित्व के लिए फैसला ले और शाह हाउस छोड़ दे.
View this post on Instagram
वनराज के खिलाफ खड़ी होगी अनुपमा
View this post on Instagram
दूसरी तरफ अनुज, अनुपमा (Anupama) समझाएगा कि बापूजी, किंजल, पाखी, समर और नंदिनी उसकी बात को समझेंगे और उसका साथ देंगे. इसलिए वह रोना बंद करे और अपने लिए और सपने के लिए कदम उठाए. वहीं अनुज की बातों से अनुपमा वनराज का सामना करने के लिए तैयार होगी. हालांकि देविका, अनुज को समझाएगी कि अनुपमा शाह हाउस और अपने परिवार को कभी नहीं छोड़ेगी.
ये भी पढ़ें- Anuj-Anupama के रिश्ते पर सवाल उठाएगा वनराज, कहेगा ऐसी बात