बिग बॉस 12 (Bigg Boss 12) में कपल के रूप में धमाकेदार एंट्री मारने वाले अनूप जटोला (Anup Jalota) और जसलीन मथारु (Jasleen Matharu) की जोड़ी ने हर किसी का दिल जीता था, लेकिन शो के बाद दोनों ने अपने रिश्ते को गुरु-शिष्या का रिश्ता बताया था. वहीं हाल ही में लाल चूडा पहने और सिंदूर लगाए जसलीन के वीडियो पर अनूप जटोला (Anup Jalota) का रिएक्शन सामने आया है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…
जसलीन मथारु वीडियो हुई वायरल
दरअसल, जसलीन मथारु (Jasleen Matharu) की सोशल मीडिया पर लाल चूडा पहने और सिंदूर लगाए एक वीडियो वायरल हो रही है, जिस पर फैंस कयास लगाया जा रहा है कि दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है. वहीं अब इस मामले में अनूप जलोटा (Anup Jalota) ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि ये सारी खबरें गलत है. ‘नहीं फिर से नहीं! जसलीन के साथ मेरी शादी की खबर नई है. मैं और उसके पिता उसके लिए एक अच्छे लड़के की तलाश में है. मैंने उन्हें कनाडा में रहने वाले एक लड़के का रिश्ता भेजा है. अभी कुछ भी फिक्स नहीं हुआ है.’
ये भी पढ़ें- चाचा Rishi Kapoor की मौत के बाद फोटो को लेकर ट्रोलिंग का शिकार हुईं Kareena Kapoor
कन्यादान करने की कही थी बात
बिग बॉस से निकलने के बाद अनूप जलोटा और जसलीन मथारु अपने रिश्ते पर कुछ भी बोलने से बचते आए है. वहीं अनूप जलोटा ने कहा है कि, ‘बिग बॉस से निकलने के बाद मैंने कहा था कि मैं ही उसका कन्यादान करुंगा. और मैं ऐसा करुंगा. वो मेरी स्टूडेंट है और हमारा रिश्ता बाप-बेटी की तरह है.’
बता दें, फैंस के बीच जसलीन मथारु का चूड़ा वाला वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसको लेकर जसलीन मथारु कुछ दिन पहले ही खुलकर बात कर चुकी हैं. वहीं उनका ये लुक नई म्यूजिक वीडियो के लिए है.