सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) की कहानी में इन दिनों फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां वनराज (Sudhanshu Panday) के भड़काने पर मालविका (Aneri Vajani) और अनुज के बीच दूरियां आ गई है तो वहीं अनुपमा का दिल टूटता नजर आ रहा है. इसी बीच सीरियल के सेट से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अनुपमा यानी रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और अनुज यानी गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) मस्ती करते नजर आ रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं वायरल वीडियो की झलक…

अनुपमा-अनुज की वीडियो पर मालविका का कमेंट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gaurav Khanna (@gauravkhannaofficial)

अनुज और अनुपमा की केमिस्ट्री जहां फैंस का दिल जीत रही है तो वहीं रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना की औफस्क्रीन कैमेस्ट्री फैंस को एंटरटेन करती नजर आ रही हैं. इसी बीच गौरव खन्ना ने रूपाली के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह दोनों ‘छोड़ दो आंचल’ गाने पर #reel बनाते नजर आ रहे हैं. #maan की इस वीडियो को जहां फैंस पसंद कर रहे हैं तो वहीं मालविका के रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस अनेरी वजानी कमेंट करते हुए नजर आ रही हैं. दोनों की इस वीडियो पर अनेरी वजानी (Aneri Vajani) कमेंट करते हुए लिखती हैं कि, ‘मैं यहां तुम दोनों का वेट कर रही हूं! और तुम दोनों पगले-पगले करने में लगे हो! रूपाली और गौरव का सेट पर खाना बंद.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gaurav Khanna (@gauravkhannaofficial)

ये भी पढ़ें- ‘गुम है किसी के प्यार में’ की ‘सई’ पर चढ़ा ‘पुष्पा’ का बुखार, हाथ में बंदूक लेकर बोला ये धांसू डायलॉग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aneri Vajani (@vajanianeri)

शो में आएगा नया ट्विस्ट

सीरियल की बात करें तो अनुपमा, जहां कदम-कदम पर अनुज का साथ देती नजर आ रही हैं तो वहीं वनराज, मालविका को भड़काने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहा है, जिसके चलते अनुज ने मालविका के नाम प्रौपर्टी करके घर छोड़ने का फैसला कर लिया है. इसी बीच खबरें हैं कि शो में मालविका के पुराने प्यार अक्षय की एंट्री होने वाली है, जो कि वनराज को सबक सिखाता नजर आने वाला है. हालांकि देखना होगा कि नई एंट्री से जहां मालविका और अनुज साथ आएंगे. वहीं वनराज का क्या हाल होगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupma (@anupma07)

ये भी पढ़ें- Lata Mangeshkar अलविदा: मेरी आवाज ही पहचान है

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...