टीआरपी लिस्ट में नंबर 1 पर बने रहने वाला सीरियल ‘अनुपमा (Anupama)’ के फैंस इन दिनों मेकर्स से परेशान हो गए हैं, जिसके चलते वह ट्रोलिंग का शिकार हो रहे हैं. दरअसल, फैंस शो के ट्रैक से तंग आकर सोशलमीडिया पर #STOPRUININGANUPAMA ट्रैंड कर रहे हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

वनराज और मेकर्स की लगाई क्लास

सीरियल अनुपमा में इन दिनों मेहंदी सेलिब्रेशन  (Anupama Mehendi) देखने को मिल रहा है, जिसमें अनुपमा  (Rupali Ganguly) और अनुज समेत पूरा परिवार मस्ती करता नजर आ रहा है. हालांकि वनराज, बा और राखी पूरी कोशिश कर रहे हैं कि दोनों के शादी के फंक्शन को कैसे बर्बाद करें. वहीं फैंस को ये हरकतें देखकर मेकर्स पर गुस्सा आ रहा है और वह अनुपमा की शादी को बिना किसी रुकावट के होने की बात करते नजर आ रहे हैं. दरअसल, फैंस का कहना है कि वनराज भी दूसरी शादी कर चुका है, जिसमें इतना ड्रामा नहीं हुआ था. वहीं दूसरे फैंस का कहना है कि मेकर्स को अनुपमा की शादी में कोई दिलचस्पी नही हैं. इसी के चलते सोशलमीडिया पर मेकर्स को ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ रहा है. इसके अलावा ट्रोलर्स अनुपमा की मेहंदी का भी मजाक उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं.

गौरव खन्ना ने मांगी माफी

ट्रोलिंग के बीच अनुज यानी गौरव खन्ना ने बीते दिन एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह अपने फैंस से माफी मांगते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं इस वीडियो में उनके साथ अनुपमा यानी रुपाली गांगुली भी नजर आ रही है. दरअसल, हर सोमवार को रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना #MaAn डे के चलते सोशलमीडिया पर फैंस के लिए एक पोस्ट शेयर करते थे. हालांकि बीमार रहने की वजह से एक्टर ऐसा नहीं कर पाए, जिसके चलते दोनों ने लाइव आकर फैंस से माफी मांगी और उनके साथ बातें की.

बापूजी को आएगा हार्टअटैक

सीरियल के अपकमिंग ट्रैक की बात करें तो जहां पूरा परिवार मेहंदी सेलिब्रेशन में मस्ती करता हुआ दिखेगा तो वहीं इस दौरान बापूजी को हार्ट अटैक आ जाएगा, जिसके बाद बा और वनराज, अनुपमा पर इल्जाम लगाते हुए नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: भवानी के बाद सई के सामने आएगी नई मुसीबत, पाखी चलेगी चाल

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...