रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में इन दिनों फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ बापूजी के बाद बा भी अनुपमा के साथ आ गई हैं तो वहीं वनराज भी जल्द अनुपमा का सहारा लेने वाला है, जिसका अंदाजा शो के नए प्रोमो से लगाया जा सकता है. आइए आपको दिखाते हैं क्या है नए प्रोमो में खास…

बा-वनराज के बीच हुई बहस

अब तक आपने देखा कि बापूजी के बेइज्जती करने के बाद बा उनसे घर वापस आने के लिए कहती है. लेकिन वह मना कर देते हैं. दूसरी तरफ वनराज को पूरी खबर पता लग जाती है, जिसके बाद वह बा पर भड़कता नजर आता है और उन्हें घर से निकालने का फैसला करता है. वहीं अनुपमा इस दौरान बा का साथ नजर आती है.

ये भी पढे़ं- आदित्य को Imlie और आर्यन के खिलाफ भड़काएगी मालिनी! आएंगे नए ट्विस्ट

काव्या का सामने आया नया रुप

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि बा को अनुपमा के साथ देखकर काव्या एक बार फिर बौखला जाएगी. वहीं वनराज भी कुछ नहीं कह पाएगा. लेकिन वनराज इन सब का जिम्मेदार काव्या को ठहराएगा. दरअसल, शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें वनराज, काव्या पर चिल्लाता नजर आ रहा है. लेकिन काव्या पलटवार करते हुए वनराज पर भड़क जाती है और प्रौपर्टी के पेपर वनराज पर फेंककर कहती है कि अब शाह हाउस पर उसका हक है और अब वह पूरे परिवार को घर से निकाल देती है.

बापूजी लौटेंगे घर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupamafanpage01)

दूसरी तरफ शो में आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा, वनराज को घर का दरवाजा बंद करने से रोकेगी और हाथ दरवाजे में फंसा लेगी. लेकिन वनराज जबरदस्ती दरवाजा बंद करने की कोशिश करेगा. इसी दौरान बापूजी का शाह हाउस में एक बार फिर एंट्री होती नजर आएगी. हालांकि देखना होगा कि शाह हाउस से निकलने के बाद वनराज और बा क्या अनुज और अनुपमा की दोस्ती के लिए राजी होंगे.

ये भी पढ़ें- Anupama: अनजाने में पूरा हुआ काव्या का प्लान, वनराज ने किया बा को शाह हाउस से बाहर

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...