Star Plus के सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में आए दिन नए-नए ट्विस्ट आ रहे हैं. जहां काव्या और वनराज, अनुज को अपने जाल में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं तो वहीं अनुपमा के लिए अनुज का प्यार बढ़ रहा है. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में और भी कई नए ट्विस्ट आने वाले हैं, जो सीरियल की कहानी और अनुपमा की जिंदगी दोनों को नया मोड़ देगी. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

अनुपमा को निहारती दिखीं अनुज की नजरें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ayisha (@love.u.anupmaa)

अब तक आपने देखा कि समर को बचाने के बाद अनुज शाह हाउस जाता है. जहां उसकी मुलाकात एक बार फिर अनुपमा से होती है, जिसे देखकर वह बेहद खुश होता है. लेकिन अनुज का अनुपमा की तरफ इंटरेस्ट देखकर वनराज का गुस्सा बढ़ जाता है, जिसके चलते वह काव्या को भी सुनाता है. दूसरी तरफ अनुज पूरे शाह परिवार और अनुपमा के साथ जन्माष्टमी सेलिब्रेट करता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama serial (@anupama_serial_fan)

ये भी पढ़ें- Anupama: बा- बापूजी देंगे अनुज कपाड़िया को आशीर्वाद तो खौलेगा वनराज का खून

काव्या करेगी नई कोशिश

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Roshni Gupta (@roshnigupta54)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि समर के घर लौटने के बाद नंदिनी और समर एक दूसरे से अपने मसले को लेकर बात करेंगे. हालांकि बा, नंदिनी पर अपना गुस्सा भी जाहिर करेगी. लेकिन अनुपमा बात संभालने की कोशिश करेगी. वहीं अनुज, अनुपमा को डांस करता देख बेहद खुश होगा और वह भी सभी के साथ जन्माष्टमी में डांस करेगा. इस बीच काव्या पूरी कोशिश करेगी कि अनुज उसके जाल में फंस जाए. हालांकि वह ये आइडिया अनुपमा को भी देने की कोशिश करेगी. लेकिन वह मना कर देगी, जिसके बाद वह खुद ही नई प्लानिंग में लग जाएगी.

अनुपमा देगी करारा जवाब

वहीं अपकमिंग एपिसोड में वनराज, अनुपमा और अनुज को साथ देख जलता हुआ नजर आएगा. दरअसल, डांस के बाद वनराज, अनुज (Anuj Kapadia) से कारखाने की डील को लेकर बात करेगा तो अनुज कहेगा कि वह अपनी लीगल टीम से बात करके इस बारे में बात करेगा, जिसे सुनकर वनराज गुस्से में आ जाएगा. दूसरी तरफ  अनुज जब शाह निवास से जाएगा तो अनुपमा उसके जाने का इंतजार करेगी, जिसे देखकर वनराज चिढ़ जाएगा और कहेगी कि यहां क्या लड्डू बंट रहे हैं, जिसके जवाब में अनुपमा करारा जवाब देते हुए कहेगी कि  तमीज बट रही है, जिसे सुनकर वनराज गुस्से में नजर आएगा.

ये भी पढ़ें- लंदन जाकर ये इलाज कराना चाहते थे Sidharth Shukla, Bigg Boss 13 में किया था खुलासा

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...