रुपाली गांगुली स्टारर सीरियल अनुपमा की कहानी में नया ट्विस्ट आ गया है. जहां अनुज और मालविका के रिश्ते का सच शाह परिवार के सामने आ गया है तो वहीं अब सीरियल की कहानी में कई शौकिंग ट्विस्ट दर्शकों को देखने के लिए मिलने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…
अनुज का सच आया सामने
View this post on Instagram
अब तक आपने देखा कि क्रिसमस पार्टी में अनुज सभी को बताता है कि वह मालविका का असली भाई नहीं बल्कि गोद लिया हुआ है, जिसके बाद शाह परिवार हैरान हो जाता है. वहीं मालविका और अनुज के बीच लड़ाई होती है. लेकिन अनुपमा दोनों को मना लेती है और साथ में जश्न मनाते नजर आते हैं.
View this post on Instagram
मालविका को भड़काएगा वनराज
View this post on Instagram
अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज, अनुपमा से कहेगा कि कि वह अनु के लिए अपनी जान भा दे सकता है. लेकिन अनु कहेगी कि वह जैसा है उसे वैसे ही स्वीकार करेगी. दूसरी तरफ, वनराज, मालविका से पूछेगा कि क्या वह एक बड़े बिजनेस की मालिक नहीं बनना चाहती. वहीं वनराज की बात पर गुस्सा करते हुए मालविका पूछेगी कि क्या वह उसे समझा रहा है या फिर उकसा रहा है. इसी के चलते वह कहेगी कि अगर वह चाहती है तो वह बिजनेस करेगी या फिर अनुज को दे देगी और चली जाएगी.
ये भी पढ़ें- ओटीटी से सिनेमा को कोई खतरा नहीं- दिव्या खोसला कुमार
अनुपमा और अनुज की होगी लवस्टोरी शुरु
View this post on Instagram
वनराज की मालविका को भड़काने की चालों के बीच अनुज और अनुपमा साथ वक्त बिताएंगे. वहीं शो में दोनों की लव स्टोरी शुरु होगी. इसी के साथ बापूजी एक बार फिर दोनों की शादी की बात छेड़ेंगे. हालांकि बा इस फैसले के खिलाफ होती नजर आएंगी.
मालविका और परितोष का होगा अफेयर!
View this post on Instagram
इसके अलावा खबरों की मानें तो अनुपमा की तरह किंजल भी मुसीबत में पड़ने वाली है. दरअसल, कहा जा रहा है कि शो के अपकमिंग एपिसोड में परितोष, मालविका के साथ काम करना शुरु करेगा, जिसके बाद दोनों एक-दूसरे के करीब आ जाएंगे और एक दूसरे से प्यार करेंगे. लेकिन अनुपमा की किंजल भी इस मुसीबत में फंस जाएगी.
ये भी पढ़ें- आदित्य-मालिनी की शादी के बाद Imlie लेगी बड़ा फैसला, आर्यन संग करेगी ये काम