टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) की कहानी कुछ ही दिनों में एक नई मोड़ लेगी. जल्द ही सीरियल में 15 साल का लीप आने वाला है, जिससे शो में कई कालाकर नजर नहीं आएंगे, तो कुछ नए चेहरे भी सीरियल अनुपमा में दिखाई देंगे. लेकिन इससे पहले इन दिनों सीरियल में हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है. आइए जानते हैं अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड के बारे में…
अनुपमा अपनी बेटी की बनी ढाल
शो में डिंपी की मौत हो गई, जिससे शाह परिवार पर एक बार फिर से दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. तो वहीं डिंपी ने डौली के मौत का आरोप आध्या पर लगाया है. आप शो में देख सकते हैं कि वह बारबार सबको बोल रही है कि डिंपी की मौत की जिम्मेदार आध्या है. लेकिन अनुपमा अपनी बेटी की सुरक्षा कवच बनकर खड़ी है.
आध्या हुई बेहोश
शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा सबको संभालने की कोशिश कर रही है. डिंपी की मौत के बाद आशा भवन में मातम छाया हुआ है. तो दूसरी तरफ अंश बारबार अपनी मां के बारे में पूछता है. ऐसे में पाखी उस चिल्लाती है और अंश फूटफूट कर रोने लगता है. तो वहीं आध्या का पारा हाई होता है और डिंपी का नाम लेकर चिखने लगती है. इतना ही नहीं वह अनुपमा को भी धक्का देती है, लेकिन डौली इस हालत में भी उसे डिंपी की मौत का जिम्मेदार बताती है. दूसरी तरफ अनुपमा अपनी बेटी का साथ देती है और शाह परिवार से लड़ती है. आध्या बेहोश हो जाती है. दूसरी तरफ टीटू अंश का ख्याल रखता है.
अनुज को खाई में धक्का देगा अंकुश
शो में ये भी दिखाया जाएगा कि अनुज अनुपमा को बारबार फोन करेगी और तब अनुज को पता चलेगा कि आशा भवन में कुछ गलत हुआ है. अनुपमा अनुज को तुरंत आने के लिए कहेगी ऐसे भी अगली फ्लाइट की टिकट बुक कर लेता है. तभी एयरपोर्ट पर उसे लगता है कि कोई उसका पीछा कर रहा है और एयरपोर्ट के बाहर उसे अंकुश मिलेगा. अंकुश गिरगिट की तरह अपना रंग बदलेगा और उससे माफी मांगेगा. वह अनुज को कहीं सूनसान जगह पर ले जाएगा और खाई में धक्का दे देगा.
क्या अनुज कपाड़िया की शो से होगी छुट्टी
हाल ही में अनुपमा से जुड़ा एक प्रोमो सामने आया है. जिसमें लीप के बाद शो की झलक दिखाई गई है. इस प्रोमो को देखकर ये लगता है कि शो में काफी कुछ बदलने वाला है. अनुपमा का लुक पूरी तरह बदल गया है और नए कालाकार नजर आ रहे हैं. अनुपमा में अब शिवम खजुरिया लीड ऐक्टर की भूमिका निभाएंगे. प्रोमो में शाह परिवार में पर सिर्फ बापू जी नजर आए हैं, जिस वजह से माना जा रहा है कि बाकी सभी कलाकारों की छुट्टी हो जाएगी. शो में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या लीप आने के बाद अनुज कपाड़िया की भी छुट्टी हो जाएगी?