टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) की कहानी में कई नए एंगल दिखाए जा रहे हैं, जिससे दर्शकों का भरपूर एंटरटेनमैंट हो रहा है. यह सीरियल इतना पौपुलर है कि लगभग हर घर में इस शो के फैंस शामिल है. इस सीरियल के अपडेट को लेकर हर कोई एक्साइडेट रहता है कि आज के एपिसोड में क्या ट्विस्ट दिखाया जाएगा. तो देर किस बात की, आइए जानते हैं आज के एपिसोड के बारे में…

आशा भवन में तोषु करेगा चोरी

सीरियल में आप देख रहे हैं कि घर से बेघर होने के बाद शाह परिवार अनुपमा के साथ आशा भवन में रह रहे हैं. दूसरी तरफ तोषु और पाखी भी दोबारा आशा भवन में शरण लेने के लिए आ गए हैं. लेकिन बिगड़ैल तोषु एक बार फिर आशा भवन में ड्रामा खड़ा करेगा. सीरियल में आप देखेंगे कि जिस घर में तोषु ने पनाह लिया है, उसी घर में चोरी करेगा. इतना ही नहीं वह अपने चोरी का इल्जाम किसी और के सिर पर डालेगा.

अनुपमा के सामनो मीनू और सागर की खुलेगी पोलपट्टी

शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि तोषु चुपचाप अनुपमा के कमरे में जाने की कोशिश करता है और वहां पर सारे पैसे और गहने निकालने लगता है. तभी मीनू और सागर भी इसी तरफ आते हैं फिर वो दोनों तोषु को अनुपमा के कमरे में चोरी करते देख लेते हैं.शो में आप आगे देखेंगे कि तोषु हल्ला मचाकर दोनों पर चोरी करने का आरोप लगा देता है. अनुपमा में आप ये भी देखेंगे कि तोषु अपनी हरकतों से बाज नहीं आएगा और वह सागर औ मीनू की प्रेम कहानी अनुपमा के सामने खोल देगा. वह अनुपमा को एक वीडियो दिखाता है, जो सागर और मीनू के लव लाइफ से जुड़ा है. इस सच को दिखाने में डिंपी और पाखी भी तोषु का साथ देते हैं. ये देखकर अनुपमा टूट जाती है.

अनुपमा से माफी मांगेगे सागर और मीनू

दूसरी तरफ शाह परिवार के लोग अनुपमा को खरी-खोटी सुनाने लगते हैं और दूसरी तरफ मीनू-सागर भी खुद अपना सच अनुपमा को बताते हैं. लेकिन अनुपमा को जब ये पता चलता है कि मीनू और सागर की सच्चाई अनुज और बाकी घरवालों को पता था, ये जानकर अनुपमा बहुत दुखी होती है. दूसरी तरफ सागर और मीनू अनुपमा के पैरों में गिरकर माफी मांगते हैं, लेकिन अनु अकेले रहना चाहती और अपने कमरे में चली जाती है.

शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि तोषु सागर के बीच हाथापाई होने लगती है. फिर अनुज बीच में आकर सबको शांत करवाता है. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या सागर और मीनू का साथ अनुपमा देगी या वह भी उनके प्रेम कहानी में डौली की तरह विलेन बनेगी?

अनुपमा की इस हरकत पर भड़के लोग

हाल ही में रुपाली गांगुली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे देखने के बाद यूजर्स ऐक्ट्रैस की एक हरकत से काफी नाराज नजर आ रहे हैं.  यहां तक कि पुलिस से उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

दरअसल, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) स्कूटी पर बैठे नजर आ रही हैं. स्कूटी पर बैठी अनुपमा ने एक ट्रैफिक नियम का उल्लंघन किया है. वो काफी जल्दी में हैं और अपने मैनेजर के साथ स्कूटी पर बैठकर निकल जाती हैं.  स्कूटी चलाते वक्त उनके मैनेजर ने भी हेलमेट नहीं पहना और न ही रुपाली गांगुली ने पहना था. इस बात पर लोगों अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं और अनुपमा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...