एक्ट्रेस रुपाली गांगुली के सीरियल अनुपमा की पौपुलैरिटी इन दिनों बढ़ती जा रही हैं. वहीं अनुपमा के रोल में नजर आने वाली रुपाली गांगुली की टीवी इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा कमाई वाली एक्ट्रेसेस में गिनती हो रही है. इसी बीच मेकर्स ने सीरियल को और भी दिलचस्प बनाने का प्लान बना लिया है, जिसके चलते वह वनराज के सपनों पर पानी फिरता हुआ दिखाने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

मालविका कहेगी ये बात

अब तक आपने देखा कि अनुपमा और अनुज की लव स्टोरी धीरे-धीरे बढ़ रही है. जहां दोनों अपने प्यार का इजहार करने का मौका ढूंढते नजर आ रहे हैं. वहीं मालविका, वनराज के साथ मुंबई शिफ्ट होने की बात अनुज को बताती नजर आती है, जिसके कारण अनुज और मालविका के बीच बहस होती है. लेकिन अनुपमा दोनों समझाने की कोशिश करती नजर आती है.

ये भी पढ़ें- Karan Kundrra पहुंचे तेजस्वी के घर, #tejran का Cute Video Viral

काव्या को चुनौती देगा वनराज

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज, काव्या को मुबंई शिफ्ट होने की बात बताएगा और उसे चुनौती देगा कि वह उसे तंग करने के लिए औफिस में एंट्री कर सकती है लेकिन अब वह मुंबई आने की हिम्मत करके दिखाए. वहीं काव्या, वनराज को करारा जवाब देते हुए कहेगी कि वह उससे दूर जा सकता है, लेकिन उससे छुटकारा नहीं पा सकता. क्योंकि वह उसे कभी अपना जिंदगी से नहीं निकाल सकता. दूसरी तरफ, अनुज, मालविका को चेतावनी देगा कि वह उसकी सेफ्टी के लिए किसी भी हद तक जा सकता है, भले ही उसे बुरा बनना पड़े और उसकी वनराज के साथ अपनी पार्ट्नरशिप तोड़ने का आदेश देना पड़े.

वनराज को लगेगा झटका

इसके अलावा आप देखेंगे कि अनुपमा, वनराज से मिलकर कहेगी कि वह मालविका की भावनाओं के साथ खेल रहा है. लेकिन वनराज कहेगा कि उसे प्यार और उससे जुड़े मामलों में कोई दिलचस्पी नहीं है और वह सिर्फ अपने लक्ष्य हासिल करने की कोशिश कर रहा है. वहीं इस दौरान मालविका आकर उससे कहेगी कि वह सही है, यह उसकी गलती नहीं है, लेकिन फिर भी वह उनकी पार्ट्नरशिप तोड़ रही है, जिसे सुनकर वनराज हैरान रह जाएगा.

ये भी पढ़ें- आखिर श्वेता तिवारी ने क्यों मांगी माफी, जानें मामला

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...