सीरियल अनुपमा में इन दिनों किंजल का गोदभराई सेलिब्रशन देखने को मिल रहा है. जहां शाह हाउस में कपाड़िया फैमिली की एंट्री हुई है तो वहीं वनराज-काव्या इस सेलिब्रेशन का हिस्सा नहीं बन पाए हैं, जिसके चलते वनराज का गुस्सा देखने को मिलने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…
पाखी-अधिक की गहरी हुई दोस्ती
View this post on Instagram
अब तक आपने देखा कि पाखी की अधिक से दोस्ती बढ़ती जा रही है, जिसके चलते अनुपमा परेशान लग रही है. वहीं लीला को पाखी की हरकतों पर शक हो जाता है और वह उस पर नजर रखने की सोचती है. दूसरी तरफ राखी दवे गोदभराई में पहुंचती है. जहां बा और राखी दवे के बीच दोबारा तानों की शुरुआत हो जाती है.
बरखा पर बा मारेगी ताने
View this post on Instagram
अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि बरखा और पूरी कपाड़िया फैमिली शाह हाउस आएगी. जहां एक बार फिर बा, बरखा को ताना मारते हुए दिखेगी. इसी के साथ शाह हाउस में कपाड़िया परिवार की एंट्री होगी. हालांकि बा कदम-कदम पर बरखा को नीचा दिखाती नजर आएंगी. वहीं राखी दवे, बरखा का साथ देती दिखेगी. दरअसल, बा, बरखा को बैकलेस दादी कहकर बुलाएगी तो वहीं बरखा, शाह हाउस के छोटा होने पर बा को ताना मारती नजर आएगी. हालांकि अनुपमा पूरी बात संभालने की कोशिश करेगी.
View this post on Instagram
वनराज को आएगा गुस्सा
View this post on Instagram
इसके अलावा, आप देखेंगे कि किंजल की गोद भराई की रस्म में शुरु होंगी, जिसमें पूरा परिवार नाचता गाता नजर आएगा. वहीं बा, वनराज को सेलिब्रेशन की झलक दिखाएगी. इसी बीच राखी दवे बीच में आकर वनराज को ताना मारेगी कि अनुज ने किंजल की गोदभराई में उसकी यानी दादा की जगह ले ली है, जिसे सुनकर वनराज गुस्से में नजर आएगा. दूसरी तरफ राखी दवे, बरखा के साथ मिलकर कोई न कोई साजिश करती हुई नजर आएंगी, जिसके चलते देखना होगा कि अनुपमा कैसे गोदभराई को बर्बाद होने से बचाएगी.