मेकर्स के नए ट्विस्ट के बाद सीरियल अनुपमा (Anupama) की कहानी दिलचस्प मोड़ लेती दिख रही है. जहां हाल ही में अनुज के एक्सीडेंट के बाद रातोंरात अनुपमा की जिंदगी बदल गई है तो वहीं अनुज की भाभी ने उसके खिलाफ बोलना शुरु कर दिया है. हालांकि अब अनुपमा उनकी साजिशों का करारा जवाब देते हुए नजर आने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा आगे (Anupama Written Update) …
वनराज को जेल भेजने पर अड़ेगी बरखा
View this post on Instagram
अब तक आपने देखा कि अंकुश, बरखा से एक्सीडेंट को लेकर सवाल करता है. वहीं वनराज को सबक सिखाने के लिए बरखा पुलिस बुलाने की बात कहती है. वहीं शाह परिवार पर सवाल उठाती है. दरअसल, बरखा सवाल करती है कि एक बड़े बिजनेस टाइकून के साथ दुर्घटना होने के बावजूद पुलिस जांच क्यों नहीं हो रही है और इसे साजिश का नाम देती है. हालांकि काव्या उसके खिलाफ खड़ी होती है.
अनुपमा के कैरेक्टर पर सवाल उठाएगी बरखा
View this post on Instagram
अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा, बरखा की बातें सुनेगी और अस्पताल में झगड़ा करने के लिए मना करेगी. लेकिन बरखा चुप नहीं रहेगी और कहेगी कि अनुज को मारने के प्रयास के लिए वनराज को सजा दिलाकर रहेगी. हालांकि अनुपमा उसे रुकने के लिए कहेगी पर बरखा उसे भी बेइज्जत करेगी और कहेगी कि तलाक के बाद भी वह अपने पूर्व पति को छोड़ना नहीं चाहती है और अभी भी शाह का बचाव कर रही है, भले ही कोई उसे कितना भी परेशान करे. बरखा की ये बात सुनकर अनुपमा गुस्से में नजर आएगी और कहेगी कि उसे भगवान का शुक्रगुजार होना चाहिए कि वह अस्पताल में खड़ी है न कि घर में वरना वह उसे करारा जवाब देती.
View this post on Instagram
अनुज को आएगा होश
View this post on Instagram
बरखा के हंगामे के बीच आप देखेंगे कि डौक्टर अनुपमा को खुशखबरी देंगे और बताएंगे कि अनुज को होश आ गया है और पूरा परिवार खुश हो जाएगा. हालांकि बरखा और अधिक परेशान नजर आएंगे. दूसरी तरफ होश में आते ही अनुज, वनराज के बारे में पूछेगा, जिसे सुनकर पूरा परिवार हैरान रह जाएगा. इसी के चलते वनराज, अनुपमा से माफी मांगने आएगा. लेकिन अनुपमा, वनराज से कहेगी कि कि जो कुछ भी हुआ उसके लिए वह जिम्मेदार है. वहीं बरखा इस बात से खुश नजर आएगी.
View this post on Instagram