टीआरपी चार्ट्स में नंबर 1 पर बना टीवी शो अनुपमा में इन दिनों मेकर्स कई ट्विस्ट ला रहे हैं. दरअसल, जहां एक तरफ बा और वनराज, अनुज के साथ अनुपमा की दोस्ती के खिलाफ हैं तो वहीं बापूजी और समर, अनुपमा को उसके दिल की बात सुनने को कह रहे हैं. इसी बीच सीरियल की कहानी में नए मोड़ आने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

अनुपमा के चरित्र पर उठे सवाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa (@anupamaa_x_starplus)

अब तक आपने देखा कि दशहरा सेलिब्रेशन में अनुज और अनुपमा साथ डांस करते हैं, जिसे देखकर मोहल्‍ले के लोग बातें बनाते हैं. दरअसल, लोग कहेंगे कि जहां समर की मां अनुपमा एक अमीर बिजनेस टाइकून अनुज को डेट कर रही हैं. तो वहीं समर अपने से बड़ी उम्र की लड़की के साथ रिश्ता बना रहा है. इसी बात का पता बा को पता चल जाएगा और वह वनराज को पूरी बात बताएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Roshni Gupta (@roshnigupta54)

ये भी पढ़ें- GHKKPM: अनाथ सई के रिश्तों पर उठेंगे सवाल तो विराट-सम्राट देंगे करारा जवाब

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama_loves_anuj (@anupamalovers12)

काव्या करेगी हद पार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa (@anupamaa_x_starplus)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि काव्या अपनी नौकरी के पहले दिन औफिस जाएगी और बिना खटखटाए अनुज के कैबिन में घुस जाएगी, जिसके चलते अनुज, काव्या को वौर्निंग देगा. लेकिन काव्या अपनी हरकतों से बाज नहीं आएगी और औफिस के लोगों को अनुपमा के खिलाफ भड़काएगी. लेकिन अनुज, काव्या की पूरी बात सुन लेगा और पूरे औफिस के सामने काव्या को नौकरी से निकाल देगा, जिसके कारण गुस्से में काव्या, अनुज और अनुपमा के रिश्ते पर सवाल उठाएगी और बुरा भला कहेगी हालांकि अनुपमा उसे थप्पड़ मारने की वौर्निंग देगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa (@anupamaa_x_starplus)

अनुपमा उठाएगी ये कदम

दूसरी तरफ, हर बार की तरह वनराज, एक बार फिर अनुपमा पर बरसेगा और उसका अपमान करेगा. लेकिन अनुपमा अपने कानों से कॉटन बॉल निकालेगी और कहेगी वह उसकी बात नहीं सुनेगी इसलिए गुस्सा करना और बीपी बढ़ाना बंद करने के लिए ताना मारेगी. इसी तरह अगली सुबह वनराज, अनु को घर से निकलने से रोकने के लिए गेट बंद कर देगा. लेकिन वह वनराज के सामने दीवार पर चढ़ जाएगी और बाहर निकल जाएगी और अनुज के साथ कार में चली जाएगी, जिसे देखकर वनराज गुस्से में आ जाएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama_loves_anuj (@anupamalovers12)

ये भी पढ़ें- Anupama पूछेगी अनुज से शादी का सवाल, देखें वीडियो

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...