होली का जश्न हर कोई मनाता है. वहीं सीरियल्स की कहानी में भी इसकी धूम देखने को मिलती है. वहीं शो की कहानी में भी इसी के चलते रोमांस भी देखने को मिलता है. ऐसा ही कुछ होने वाला है अनुपमा के होली स्पेशल में. दरअसल, शो में होली मनाई जाएगी, जिसमें पाखी अपने अनुपमा और वनराज को करीब लाने की कोशिश करती नजर आएगी. वहीं दूसरी तरफ काव्या नई साजिश करती दिखेगी. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे….
भांग पिएगी अनुपमा
होली स्पेशल में अनुपमा अपने परिवार संग मस्ती करती नजर आएगी. इसी बीच वह गलती से भांग पीती हुई दिखेगी. वहीं भांग के नशे में वह वनराज संग तूने होठों से लगाई तो गाने पर डांस करती नजर आएगी. इस आने वाले ट्रैक की खबर खुद वनराज के रोल में नजर आने वाले एक्टर सुधांशू पांडे ने सोशलमीडिया के जरिए अपने फैंस को देगी.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- Anupamaa की जिंदगी में होगी Ram Kapoor की एंट्री, वनराज को आएगा गुस्सा
बापूजी के फैसले के खिलाफ चाल चलेगी काव्या
View this post on Instagram
अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि बाबूजी, वनराज के प्रौपटी मांगने की बात को लेकर उलझन में दिखेंगे. लेकिन बापूजी एक प्लान के तहत अनुपमा और वनराज दोनों को बराबर की प्रौपर्टी देने का फैसला करेंगे. वहीं यह बात जब काव्या को पता चलेगी तो वह वनराज को भड़काती हुई नजर आएगी. साथ ही अनुपमा अपने वकील से मिलकर जो एक खाली कानूनी दस्तावेज पर साइन कर चुकी है उसे हथियाने की कोशिश करेगी ताकि वह प्रौपर्टी अपने और वनराज के नाम कर सके.
View this post on Instagram
पाखी कर रही है पेरेंट्स को मिलवाने की कोशिश
View this post on Instagram
होली दहन के मौके पर बा, अनुपमा को वनराज के चेहरे पर सबसे पहले रंग लगाने को कहेगी. लेकिन वनराज गुस्से में वनराज से कहेगी कि वह पहले रंग लगाएगी. लेकिन वनराज उसकी बात को अनसुना कर देगा, जिसके बाद काव्या कहेगी कि वह घर में और उसके कमरे में घुसकर अपना हक न छीन लेगी. हालांकि पाखी, काव्या को टक्कर देते हुए कहती है कि उसके पापा को पहले रंग सबसे पहले उसकी मां अनुपमा ही लगाएगी. अब देखना है कि क्या होगा काव्या का अगला प्लान..
ये भी पढ़ें- पाखी के कारण बढ़ीं वनराज और काव्या के बीच दूरियां, ‘अनुपमा’ में आएगा नया ट्विस्ट