सीरियल अनुपमा (Anupama) में जल्द ही अनुज (Gaurav Khanna) की जिंदगी में मालविका (Aneri Vajani) की एंट्री होने वाली है. लेकिन इससे पहले ही अनुपमा (Rupali Ganguly) की जिंदगी में नए ट्विस्ट आने शुरु हो गए हैं. जहां एक तरफ अनुपमा, अनुज से प्यार का इजहार करने वाली है तो वहीं अनुज का सच सुनकर अनुपमा को झटका लगने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

अनुपमा को समझाते हैं बापूजी

अब तक आपने देखा कि तोषू और बापूजी के कहने पर अनुपमा, अनुज की देखभाल के लिए उसके घर रुकने का फैसला करती है. वहीं वह पाखी से पूछती है कि क्या उसका कोई बेस्टफ्रेंड हो सकता है, जिसके जवाब में पाखी कहती है क्यों नहीं. इसके बाद बापूजी फोन लेकर अनुपमा को समझाते हैं कि अब तोषू समेत पूरा परिवार  उसके साथ है तो उसे किसी चीज के लिए घबराने की जरुरत नही है, जिसके बाद अनुपमा फैसला करती है कि वह अनुज को अपने दिल की बात बता देगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupamaa_tv_time (@anupamaa_tv_time)

ये भी पढ़ें- Anupama: मालविका को प्यार से बड़ी जिम्मेदारी मानेगा अनुज, अनु से छिपाएगा सच

मालविका की फोटो लगी हाथ

दूसरी तरफ जीके, अनुज से कहता है कि जब मालविका वापस आएगी तो वे देख लेंगे, अभी उसे खुश होना चाहिए कि उसका सपना पूरा हो रहा है और अनुपमा उसकी देखभाल करने के लिए उसके साथ रहेगी. वहीं इस बात से बेहद खुश होता है. इसी बीच अनुपमा, अनुज के घर पहुंचती है, जहां उसे दरवाजे पर अनुज के साथ एक महिला की फोटो दिखती है, जिसे देखकर वह निराश हो जाती है. वहीं अनुपमा के हाथ में फोटो देखकर वह जल्दी से फोटो खींच लेता है. हालांकि अनुपमा उन्हें चिंता न करने के लिए कहती है क्योंकि वह उससे सवाल नहीं करेगी क्योंकि वह जानती है कि वह जानबूझ कर कुछ भी नहीं छिपाएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by maan_forever (@anupamaa.___)

अनुज कहेगा मालविका को I Love You

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ⭐STAR_PLUS⭐ (@starplusserial__)

अपकमिंग एपिसोड मे आप देखेंगे कि अनुज बिन तेरे सनम मरमिटेंगे हम गाने पर अपने बिस्तर पर एक्साइटेड होकर डांस करेगा, जिसे देखकर अनुपमा खुश होगी. वहीं अनुपमा बापूजी से कहेगी कि वह अनुज के साथ आगे बढ़ने के लिए तैयार है, लेकिन उसे डर है कि कहीं वह दोबारा पुरानी वाली अनुपमा न बन जाए, जिसे हर कदम पर सहारे की जरूरत पड़ती थी. दूसरी तरफ अनुज, मालविका से फोन पर बात करते हुए अपने प्यार का इजहार करेगा, जिसे सुनकर अनुपमा टूट जाएगी.

ये भी पढ़ें- 21 साल बाद 70th Miss Universe बनीं Harnaaz Sandhu, इंडिया को दिलाया ताज

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...