सीरियल अनुपमा (Anupamaa) की कहानी इन दिनों दिलचस्प होती जा रही है. जहां वनराज, मालविका को भड़काने में लगा हुआ है तो वहीं अनुज और अनुपमा के बीच प्यार बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते अनुपमा शादी के बारे में सोचने के लिए भी तैयार हो गई है. इसी बीच अनुपमा का शेरनी रुप वनराज के सामने आने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

बापूजी को शादी के बारे में बताएगी अनुपमा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by The Real Shopping (@anupama_fan_pg__)

अब तकआपने देखा कि अनुपमा के जन्मदिन के लिए समर और बापूजी पार्टी की तैयारी करते नजर आते हैं. वहीं अनुपमा, अनुज से शादी करने के डर को बापूजी के साथ शेयर करती है. हालांकि बापूजी, अनुपमा को वनराज और अनुज में फर्क होने की बात कहेंगे. दूसरी तरफ वनराज, अनुज के खिलाफ चाल चलता नजर आएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by The Real Shopping (@anupama_fan_pg__)

ये भी पढ़ें- गंगूबाई काठियावाड़ी: शांतनु माहेश्वरी और आलिया भट्ट के सॉन्ग ‘मेरी जान’ ने बनाया सबको दिवाना

वनराज चलेगा नई चाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AnupamaAbhira (@anupama_abhira)


अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज अखबारों में कपाड़िया अंपायर से अनुज को निकालने की खबर छपवा देगा, जिसे देखकर अनुज को झटका लगेगा. हालांकि अनुपमा, अनुज को समझाएगी कि यह वनराज की एक नई चाल है, जिसमें मालविका का कोई हाथ नही होगा. दूसरी तरफ, मालविका को भड़काते हुए वनराज कहेगा कि यह सब अनुज ने किया है.

वनराज को सुनाएगी खरी खोटी

इसके अलावा आप देखेंगे कि वनराज की नई चाल पर अनुपमा गुस्से में औफिस जाएगी. जहां पर मालविका भी मौजूद होगी. वहीं  वनराज की घटिया हरकत के लिए वनराज को खरी खोटी सुनाते हुए कहेगी वनराज को उसके नाम से पुकारेगी, जिसे सुनकर वनराज हैरान हो जाएगा और गार्ड्स से धक्के मारकर अनुपमा को औफिस से निकालने के लिए कहेगा. लेकिन अनुपमा शेरनी की तरह वनराज से कहेगी कि इतना किसी में दम नहीं है कि अनुज की अनुपमा को हाथ भी लगा सके. अनुपमा का ये रुप देखकर वनराज जहां गुस्से में नजर आएगा तो वहीं मालविका हैरान होगी.

ये भी पढ़ें- बिग बॉस 15 फेम प्रतीक सहजपाल के नए सॉन्ग ‘रंग सोनेया’ ने मचाया धमाल, देखें Video

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...