स्टार प्लस के सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) की कहानी में अनुज कपाड़िया की एंट्री से दर्शक बेहद खुश हैं, जिसका अंदाजा टीआरपी चार्ट्स की लिस्ट से लगाया जा सकता है. फैंस को अनुपमा की जिंदगी में मची उथल पुथल और वनराज की जलन काफी पसंद आ रही है. वहीं जल्द ही शो की कहानी में अनुपमा का एक और दुश्मन  कदम रखने वाल है, जिससे अनुज और अनुपमा का रिश्ता और मजबूत होता नजर आएगा. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

अनुपमा ने की वनराज की बेइज्जती


अब तक आपने देखा कि वनराज और अनुज नशे में होटल पहुंचते हैं. जहां काव्या वनराज का ख्याल रखती है तो वहीं अनुपमा अपने दोस्त होने का फर्ज निभाते हुए अनुज की मदद करती है. लेकिन अगली सुबह वनराज दोनों के साथ में रात बिताने पर तंज कसता नजर आता है, जिसके जवाब में अनुपमा, वनराज को आइना दिखाते हुए कहती है कि ‘मिस्टर शाह आप मुझे अपने ऑफिस की पार्टी में नहीं ले जाते थे क्योंकि आपको मेरे हाथों से मसालों की बदबू आती थी. लेकिन अब आपकी बातों और विचारों से घटिया सोच और ओछेपन की बदबू आती है. इसलिए मेहरबानी करके मेरे काम की जगह से दूर ही रहिएगा.’, अनुपमा का ये रुप देखकर वनराज और काव्या का मुंह खुला का खुला रह जाता है.

ये भी पढ़ें- अस्पताल में एडमिट हुईं Shweta Tiwari, जानें क्या है बात

किंजल का सुनाएगी फैसला

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamastar (@anupamaastar)

दूसरी तरफ बा, अनुपमा को लेकर परेशान नजर आती है. इसी बीच किंजल की मां राखी दवे आकर बा को अनुपमा के खिलाफ भड़काती है. वहं अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि राखी दवे शाह हाउस में अपना हक जमाती नजर आएगी और बा का नेकलेस फेंक देगी, जिसे बा और किंजल उठा रहे होंगे. इसी बीच मुंबई से शाह हाउस लौटते ही अनुपमा और वनराज ये सब देख लेंगे, जिसे देखते ही अनुपमा का सब्र का बांध टूट जाएगा और वह राखी दवे के नाम की नेम प्लेट के साथ उसे पैसे वापस करते हुए चेक देगी, जिसे देखकर राखी दवे हैरान रह जाएगी. वहीं अनुपमा फैसला करेगी कि ना ही किंजल उनके घर जाएगी और ना ही वो कभी भी शाह हाउस लौटेंगी. इसी के साथ वनराज, अनुपमा का साथ देते हुए राखी दवे को घर से बाहर निकाल देगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priya (@mitti_my_life)

राखी दवे लेगी बदला

खबरों की मानें तो अपनी बेइज्जती का बदला लेने के लिए राखी दवे अनुपमा और अनुज के रिश्ते पर लांछन लगाती नजर आएगी.

ये भी पढ़ें- नशे में धुत अनुज को संभालेगी Anupama तो वनराज कहेगा ये ओछी बात

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...