‘Anupamaa’ के मेकर्स ने शो को हिट बनाने के लिए नई कहानी बुन ली है. पहले तो शो में शाह परिवार और कपाड़िया परिवार दोनों में एक जैसा माहौल दिखता था लेकिन, अब एक ही सीरियल में दो कहानियां अलग-अलग चल रही हैं. एक तरफ जहां शाह परिवार में परेशानी के बादल छाए हैं तो वहीं दूसरी तरफ कपाड़िया परिवार में रोमांस का बाहर आई है. अपकमिंग एपिसोड्स की बात करें तो कहानी में एक बार फिर नया ट्विस्ट आने वाला है. जिसमें अनुपमा का बदला रूप दर्शकों को देखने को मिलने वाला है. अनुपमा और अनुज अपने दोस्तों धीरज और देविका के साथ स्कूटी पर घूमने गए हैं जहां Anupamaa-Anuj के बीच की दूरी भी खत्म हुई और दोनों ने एक बार फिर नई शुरुआत की.
View this post on Instagram
काव्या से पैसों की मदद मांगेगा वनराज
रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) स्टारर ‘अनुपमा’ में जल्द ही दिखाया जाएगा कि काव्या अपने फोटोशूट में बिजी होगी, लेकिन वनराज उसे बार-बार फोन करके परेशान करता है. काव्या जैसे ही फोन उठाती है, वनराज उसे पैसे मांगना शुरू कर देता है. लेकिन काव्या उसे पैसे देने से यह कहकर मना कर देती है कि वह हमारी बचत के पैसे हैं और तुम्हारा बेटा जेल जाता है तो जाने दो. वनराज यहीं नहीं रुकता, फोटोग्राफर जब काव्या के बाल ठीक करता है तो वह उसपर भी बरस पड़ता है और उसे छिछोरा तक कह देता है. वनराज की बातें सुनकर काव्या उसका फोन काट देती है और फोन स्विच ऑफ कर देती है.
View this post on Instagram
धीरज-देविका की लव स्टोरी
अनुपमा-अनुज के फैंस के लिए ये एपिसोड एक ट्रीट के जैसा होगा. अनुपमा के घर में सब कुछ ठीक हो रहा है और अब धीरज-देविका की भी नई कहानी शुरू हो रही है. धीरज अपनी तरफ से देविका को इंप्रेस करने की पूरी कोशिश करता है लेकिन देविका हर बार उसका मजाक उड़ा देती है. धीरज-देविका के लिए अनुज कहता है कि हर लव-स्टोरी की शुरुआत ऐसे ही होती है.
पारितोष के हरकत से शाह परिवार परेशान
शाह परिवार में तोषू की हरकत से अजीब ही माहौल है, वनराज और बाकी घर वाले पारितोष को समझाने की कोशिश करते हैं और कहते हैं कि जयंतीभाई के पैसे वापस कर दे. इस पर तोषू कहता है कि उसने सारे पैसे खर्च कर दिए हैं. पारितोष की इस बात को सुनकर वनराज को गुस्सा आ जाता है. इसके बाद वनराज खुद अपने पैसे जयंतीभाई को देने की सोचता है लेकिन जब वह कमरे में जाता है तो उसे अपने लॉकर की चाबी नहीं मिलती. जिसके बाद वनराज, काव्या को कॉल करता है. जिसके बाद दोनों की बीच तीखी बहस होती है. काव्या यहां तक कह देगी कि पारितोष को उसकी हरकत के लिए जेल जाना ही चाहिए तब ही वो सुधरेगा.
View this post on Instagram