सीरियल अनुपमा इन दिनों टीवी का नंबर 1 शो बन चुका है. वहीं दर्शकों को शो में आने वाले ट्विस्ट का इंतजार रहता है, जिसके लिए मेकर्स पूरी कोशिश कर रहे हैं की शो की कहानी को नया मोड़ दें. इसी बीच ‘अनुपमा’ के सेट से एक बुरी खबर सुनने को मिल रही है. दरअसल, शो का एक एक्टर कोरोना पौजीटिव हो गया है, जिसके बाद शो की शूटिंग रोक दी गई है. आइए आपको बताते हैं क्या है मामला…

समर हुआ कोरोना पौजीटिव

खबरों की मानें तो, शो में अनुपमा यानी रुपाली गांगुली के बेटे का रोल प्ले करने वाले समर यानी एक्टर पारस कलनावत को कोरोना पौजीटिव हो गए हैं, जिसके कारण शूट को फिलहाल के लिए कैंसल कर दिया गया है. दरअसल, पारस कलनावत के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद शो से जुड़ी पूरी कास्ट और क्रू के टेस्ट किए जा रहे हैं. हालांकि अभी पारस कलनावत की हेल्थ को लेकर और जानकारी नहीं मिल पाई है. हालांकि अभी तक खबर नही है कि कोई दूसरा संक्रमित हुआ है या नही.

ये भी पढ़े- बेटी पाखी के बर्ताव को देखकर दुखी हुई अनुपमा, लिया फैसला

सीरियल में चल रहा है ये ट्रैक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by starplusserials (@serialsofstarplus)

सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो इन दिनों अनुपमा की जिंदगी में मुसीबतें कम होने का नाम नही ले रही हैं. जहां एक तरफ पाखी और वनराज पूरी कोशिश कर रहे हैं कि अनुपमा स्कूल में आग लगने का इल्जाम अपने उपर ले सकें. लेकिन अनुपमा अपने उसूलों से समझौता ना करते हुए मीटिंग सच सामने रख देती है.

बता दें, राजन शाही के दूसरे सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर भी कुछ स्टार्स कोरोना की चपेट में आए थे, जिनमें स्वाति चिटनिस, सचिन त्यागी और समीर ओंकार का नाम शामिल है. वहीं इसका असर शो की कहानी और सेट पर देखने को मिला था.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: Nikki के बाद दूसरी फाइनलिस्ट बनीं ये कंटेस्टेंट, एजाज खान को लगेगा झटका

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...