बौलीवुड से लेकर टीवी के कई सितारे कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं ये सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है. जहां बीते दिनों टीवी के सुपरहिट सीरियल अनुपमा के कई सितारे कोरोना पौजिटीव पाए गए हैं. तो वहीं खबर है कि सीरियल की एक और एक्ट्रेस कोरोना का शिकार हो गई हैं. आइए आपको बताते हैं कौन है ये एक्ट्रेस
किंजल की मां राखी को हुआ कोरोना
दरअसल, सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में किंजल की मां के किरदार में नजर आने वाली एक्ट्रेस तसनीम नेरुरकर (Tassnim Nerurkar) को कोरोना हो गया है. वहीं इसकी जानकारी उन्होंने सोशलमीडिया के जरिए अपने फैंस को दी है. तसनीम नेरुरकर ने इंस्टाग्राम पर एक लम्बे पोस्ट के साथ एक फोटो शेयर करके फैंस को जानकारी दी है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- हर एपिसोड के लिए कितना कमाते हैं ‘अनुपमा’ के ये स्टार्स, जानें यहां
पोस्ट के जरिए दी जानकारी
View this post on Instagram
तसनीम नेरुरकर ने फैंस को जानकारी देते हुए पोस्ट में लिखा है, ‘मैं इस पोस्ट के जरिए बताना चाहती हूं कि मुझे कोरोना वायरस हो गया है. मैं इस महामारी से लड़ रही हूं और मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द ही ठीक हो जाऊंगी. मैं उन सब लोगों से चेकअप कराने की प्रार्थना करती हूं, जो पिछले कुछ दिनों में मुझसे मिले हैं. मैं आप सबसे जल्द ही मिलूंगी लेकिन तब तक मैं आप सबके साथ अपनी रिपोर्ट और कोविड जर्नी के एक्सपीरियंस शेयर करती रहूंगी. इससे लोगों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा और वो कोविड से बचकर रह पाएंगे.’
शाह पहुंची है राखी
View this post on Instagram
सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो अनुपमा और वनराज की गैरमौजूदगी में राखी यानी तसनीम नेरुरकर शाह हाउस में नजर आ रही हैं. जहां वह काव्या को शाह परिवार को नुकसान पहुंचाने से बचाने के लिए बा और किंजल की हेल्प करती नजर आ रही हैं. हालांकि तस्नीम के कोरोना पौजिटीव होने के बाद शो की कहानी में एक बार फिर बदलाव किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- वनराज-अनुपमा के खिलाफ नया प्लान बनाएगी काव्या, आएगा नया ट्विस्ट