रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ इन दिनों खूब चर्चा में बना हुआ है. शो टीआरपी लिस्ट में तो नंबर वन पर है ही, साथ ही दर्शकों के दिल में भी खूब जगह बना रहा है. जहां पहले ‘अनुपमा‘ में माया केवल छोटी अनु को छीनने आई थी तो वहीं अब उसने अनुज पर भी डोरे डालने शुरू कर दिये हैं. आज के एपिसोड में भी दिखाया गया कि माया अनुज को खुद के साथ बिजी रखने की पूरी कोशिश करती है. दूसरी तरफ अनुपमा की जान छोटी अनु और अनुज में ही अटकी रहती है. इस एपिसोड को देखने के बाद फैंस भी खूब रिएक्शन दे रहे हैं. खास बात तो यह है कि रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना का ‘अनुपमा’ सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी कर रहा है.
View this post on Instagram
आज के एपिसोड में दिखाया गया कि घर पर अकेले होने के कारण अनुपमा शाह हाउस आ जाती है. वहां वह किंजल से लेकर समर तक को फटकार लगाती है. वहीं अनुपमा को अपने घर में देखकर वनराज के चेहरे पर अलग ही मुस्कान आ जाती है. दूसरी ओर पिकनिक पर अनुज और माया छोटी अनु के साथ खूब एंजॉय करते हैं. अनुपमा अपने पति से बात करने के लिए फोन भी लगाती है, लेकिन छोटी उसे बात नहीं करने देती. यह सब देखकर अनुपमा का दिल टूट जाता है. यहां तक कि शाह परिवार के गेम में भी अनुपमा का दिमाग छोटी अनु और अनुज में अटका होता है.
View this post on Instagram
अनुपमा’ की हालत देख फैंस ने यूं दिया रिएक्शन
एंटरटेनमेंट से भरपूर ‘अनुपमा’ में अनुपमा की ऐसी हालत देखकर फैंस ने राहत की सांस ली. एक यूजर ने लिखा, “इसे पॉजिटिव ट्रैक की तरह लो. पहले अनुपमा अनुज के साथ होते हुए भी शाह के साथ होती थी. लेकिन आज वह शाह के साथ होकर भी अनुज और छोटी अनु को याद कर रही थी. माया का यह ट्रैक जरूरी था, जिससे अनुपमा को उन दोनों की एहमियत समझ में आए.” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “पहली बार हमने देखा है कि शाह के यहां होते हुए भी अनुपमा छोटी अनु और अनुज को याद कर रही है. उसे जल्द ही पता चलेगा कि शाह कितने मतलबी हैं. और जो इंसान उसे प्यार करता है वह सिर्फ अनुज कपाड़िया है, जिसे वह कई बार हल्के में ले चुकी है.” एक यूजर ने शाह परिवार को फटकार लगाने के लिए अनुपमा की तारीफ की. यूजर ने लिखा, “पूरे एपिसोड में सबसे अच्छा हिस्सा वही था, जहां अनुपमा ने शाह को चेतावनी दी थी कि वह उसे परेशान न करें.”
View this post on Instagram
बा देगी अनुपमा को ताना
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा शाह हाउस पहुंच गई है,जहां पहले ही बा अनुपमा को कोस रही होती है. अनुपमा कहती है कि वो पिकनिक पर नहीं जा पाई है क्योंकि अनुज ने मना कर दिया. बार-बार यहां से फोन आ रहे थे और अनुज को लगा कि पिकनिक पर भी ऐसे ही फोन आते रहेंगे, तो जाने का क्या फायदा. बा कहती है कि तेरा पति अगर तुझे पिकनिक पर नहीं ले गया तो हमारी क्या गलती. तो अनुपमा कहती है कि इतनी छोटी-छोटी चीजों के लिए जो फोन करते हैं, उसमें मेरी गलती। अनुपमा बताती है कि पिकनिक पर माया गई है. बा कहती है कि माया क्यों गई है, वो छोटी की मां है या अनुज की पत्नी.
अनुपमा को मिस करेगा अनुज
उधर अनुज अनुपमा को मिस कर रहा है. वहां मौजूद सभी लोग अनुज और माया को कपल समझने लगते हैं तो अनुज भड़क जाता है. वो कहता है कि वो बार-बार एक ही चीज नहीं कहेगा. माया कहती है कि गुस्सा होने वाली कोई बात नहीं है, किसी के कहने से हम कपल नहीं बन जाते. ये सब छोटी के लिए कर रहे हैं. उधर अनुपमा और बाकी सभी लोग रात को गपशप का प्लान करते हैं और वनराज मन ही मन अनुपमा के बारे में सोचता है और उसे देखकर मुस्कुराता है, ये चीजें काव्या नोटिस करती हैं. उधर माया अनुज के साथ गेम खेलती है लेकिन अनुज जानबूझकर हार जाता है. आने वाले एपिसोड में माया को गुंडे घेर लेंगे.
View this post on Instagram