स्टार प्लस का सीरियल ‘अनुपमा’ इन दिनों सुर्खियों में हैं. जहां खबरे हैं कि सेट पर गुटबाजी का माहौल बना हुआ है तो वहीं शो के सितारे इन खबरों को नकारते नजर आ रहे हैं. इसी बीच सीरियल के सेट से एक फनी वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें अनुपमा का बेटा समर काव्या पर हाथ उठाता नजर आ रहा है. आइए आपको दिखाते हैं फनी वीडियो की झलक…
समर और काव्या दिखे साथ
View this post on Instagram
हाल ही में काव्या यानी मदालसा शर्मा ने एक फनी वीडियो शेयर किया है, जिसमें रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के ऑनस्क्रीन बेटे समर यानी पारस कलनावत एक्ट्रेस मदालसा शर्मा (Madalsha Sharma) और अनघा भोंसले के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसी वीडियो के साथ पारस कलनावत ने नया हैशटैग #sanka शेयर किया है, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- Divya Drishti स्टार Sana Sayyad की हल्दी में पहुंचे सितारे, देखें फोटोज
पति के साथ मस्ती करती आईं थीं नजर
View this post on Instagram
मस्ती करने की बात आती है तो मदालसा शर्मा अनुपमा के सेट से अक्सर मजेदार वीडियो शेयर करके फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं. वहीं हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे अपने पति मिमोह चक्रवर्ती, अनघा भोसले यानी की नंदनी और समर के साथ ‘माई बेस्टी’ सॉन्ग पर डांस करते हुए नजर आईं थीं. वहीं मिमोह और मदालसा की जोड़ी का तारीफें फैंस करते नहीं थकते हैं.
View this post on Instagram
नंदिनी संग है औफस्क्रीन कैमेस्ट्री
View this post on Instagram
भले ही अनुपमा में काव्या की किसी से नहीं बनती. लेकिन औफस्क्रीन बौंडिग की बात की जाए तो वह अक्सर नंदिनी यानी अनघा भोसले संग रील बनाती हुई नजर आती हैं. फैंस भी दोनों की जोड़ी काफी पसंद करते हैं, जिसके चलते फैंस ने दोनों को #navya नाम दिया है.
ये भी पढ़ें- Karan Mehra संग विवाद के बाद Nisha Rawal के फेस पर दिखी हंसी, देखें फोटोज