स्टार प्लस का सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) की पौपुलैरिटी बढ़ती जा रही है, जिसके कारण सीरियल से जुड़े सितारे भी हैं. जहां बीते दिनों नंदिनी का किरदार निभाने वाली अनघा भोसले ने शो को छोड़ने का फैसला किया था तो वहीं मालविका का किरदार खत्म होने के बाद एक्ट्रेस अनेरी वजानी (Aneri Vajani) ने कुछ बातें कही है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…
कैमियो की कही बात
View this post on Instagram
बीते दिनों ही सीरियल में अनुज कपाड़िया की बहन मालविका के रोल में एक्ट्रेस अनेरी वजानी की धमाकेदार एंट्री हुई थी, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. हालांकि बाद में दर्शकों को बोरियत होने लगी थी. इसी के चलते मेकर्स ने इस किरदार को खत्म करने का फैसला लिया. वहीं एक्ट्रेस अनेरी वजानी ने एक इंटरव्यू में इस किरदार को शुरु से ही कैमियो होने की बात कही है.
ये भी पढ़ें- नेगेटिव रोल में नजर आएंगी पारुल चौहान, पढ़ें इंटरव्यू
दर्शकों का मिला फीडबैक
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में कहा कि लोग एक दिन इसे भूल जाएंगे क्योंकि ये शो ‘अनुपमा’ है. इसलिए मुक्कू इसमें हर समय नहीं होगी. मेरा करैक्टर हमेशा से एक कैमियो था, इसलिए मैं खुश हूं, जो भी मुझे करने के मिला. शुरुआत से ही ये किरदार एक कैमियो था और इसे दर्शकों की ओर से अच्छा फीडबैक भी मिला. लेकिन समय के साथ लोगों के लिए यह पचा पाना मुश्किल था कि कैसे मालविका को सुधांशु से प्यार होने लगता है. स्क्रिप्ट को भी उसी हिसाब से लिखा गया था कि जैसे-जैसे समय बीतता है, मुक्कू को वनराज से प्यार होने लगता है और इसमें और भी ट्विस्ट एंड टर्न्स आएंगे.’
सीरियल में आएगा नया ट्विस्ट
View this post on Instagram
सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो अनुपमा प्यार और परिवार के बीच फंसती नजर आ रही है. वहीं अनुज ने भी उसे चुनने के लिए कहा है, जिसके बाद अनुपमा अपकमिंग एपिसोड में अनुज के साथ शादी का फैसला करती हुई नजर आएगी. हालांकि इससे पहले अनुज का एक एक्सीडेंट होने वाला है, जिससे सीरियल की कहानी में ट्विस्ट देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें- पति को बचाने के लिए Bhabhi Ji Ghar Par Hain में होगी ‘नई गोरी मेम’ की एंट्री