स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में इन दिनों फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है. इसी बीच किंजल और अनुपमा के बीच तनाव देखने को मिला, जिसको लेकर काव्या बेहद खुश हैं. हालांकि औफस्क्रीन किंजल यानी निधि शाह और काव्या यानी मदालसा शर्मा ने शादी के बाद हुए बुरे हाल का एक वीडियो शेयर किया है, जिसे फैंस पसंद कर रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं वायरल वीडियो…

शादी के बाद का बताया हाल

काव्या यानी मदालसा शर्मा अनुपमा के सेट से अपनी फोटोज और वीडियो लगातार फैन्स के साथ शेयर करती हैं. इसी बीच मदालसा शर्मा ने निधि शाह यानी किंजल के साथ मिलकर शादी के बाद होने वाले बुरे हाल के बारे में बताया है. दरअसल, वीडियो शेयर करते हुए मदालसा शर्मा ने लिखा, ‘काव्या और किंजू शादी के पहले और शादी के बाद’.

वीडियो में दिखी बौंडिग

दरअसल, वीडियो में काव्या (मदालसा) और किंजल (निधि शाह) शादी से पहले ‘मुझे साजन के घर जाना है’ गाने पर बड़ी खूबसूरती के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. वहीं इसके तुरंत बाद दोनों किचन में घर का काम करते नजर आती हैं और रोते हुए बोलती हैं- मुझे अपने घर जाना है. मदालसा और निधि के इस वीडियो को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं.

सीरियल में दिख रहा है कुछ ऐसा ही ट्रैक

अनुपमा के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो शादी के बाद काव्या का भी बुरा हाल देखने को मिल रहा है. वहीं इसी कारण वह किंजल को भी अनुपमा के खिलाफ भड़काती नजर आ रही है. दरअसल, किंजल को अनुपमा की तरह किचन संभालने की बात पर काव्या, किंजल और उसकी मां राखी को भ़ड़का रही है, जिसके कारण शाह परिवार में ड्रामा देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- Barrister Babu: ट्रोलिंग के बीच बड़ी बोंदिता ने सेट पर बनाए नए दोस्त, फोटोज वायरल

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...